राष्ट्रीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागी हुए पुरस्कृत
जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया
ग्रेटर नोएडा (देशबन्धु)। जीएनआईओटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में राष्ट्रीय स्तर पर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने किया। इस अवसर पर सभी प्रतियोगियों को शुभ कामना देते हुए चेयरमैन ने कहा कि विद्यार्थी जीवन का हर पल महत्वपूर्ण है और इसका सदुपयोग करके प्रतियोगी अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं और समाज व राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दे सकते हैं।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से लगभग 200 मेधावी छात्रों ने भाग लिया। इससे पहले देश भर के 30 शहरों में विद्यालय स्तर पर प्रथम राउंड की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 1000 विद्यार्थियों की योग्यता को परखा गया। प्रथम राउंड के बाद मात्र 200 प्रतिभाशाली छात्रों का चयन कर फाइनल राउंड के लिए जीएनआई.ओ.टी. कैंपस में आमंत्रित किया गया।
प्रतियोगिता के अंत में कॉलेज के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने प्रथम विजेता को 25 हजार, द्वितीय विजेता को 15 हजार तथा तृतीय विजेता को 10 हजार नगद राशि से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज के निदेशक डॉ. रोहित गर्ग ने सभी आयोजकों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। भविष्य में मेधावी विद्यार्थियों के लिए ऐसी प्रतियोगितायों के आयोजन के अपने संकल्प को दोहराया।


