घर-घर से रोटियां लेकर युवा भरते हैं गरीबों का पेट
चाहे वह रक्तदान की बात हो या फिर समाज में कुछ अच्छा करने की मंशा, इन सब में शहर के युवा बढ़-चढ़कर सामने आ रहे
अम्बिकापुर (देशबन्धु)। चाहे वह रक्तदान की बात हो या फिर समाज में कुछ अच्छा करने की मंशा, इन सब में शहर के युवा बढ़-चढ़कर सामने आ रहे हैं। हम बात कर रहे हैं उन युवाओं की पिछले तीन साल से घर-घर रोटियां व सब्जी लेकर मंदिरों व शहर के कई स्थलों में बैठकर भीख मांगने वाले गरीबों को खाना खिलाने वालों की। नगर के दर्रीपारा स्थित यूनिटी वेल फेयर सोसायटी के युवा समाज सेवा के क्षेत्र में पिछले तीन-चार सालों में अपना एक अलग मुकाम बना चुके हैं। चाहे वह साफ-सफाई के क्षेत्र में हो या फिर शहर को ओडीएफ घोषित करने की बात हो।
इन सभी क्षेत्रों में यूनिटी के युवा पूरी तरह से सक्रिय दिखाई देते हैं। जहां तक गरीबों के पेट भरने की बात हो युवा हर मंगलवार को घर-घर पहुंचते हैं और वहां से रोटियां व सब्जी इकटठी कर नगर के मां महामाया मंदिर, हनुमान मंदिर सहित कई स्थानों पर जाकर स्वयं गरीबों को खाना बांटते हैं।
युवाओं का यह सफर लगातार जारी है। इस बार जब युवा मंदिर पहुंचे और गरीबों को खाना खिला ही रहे थे उसी वक्त जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह भी वहां पहुंची और युवाओं की इस सोच व पहल को देख उनकी न सिर्फ सराहना की, बल्कि उनके साथ मिलकर स्वयं भी गरीब दुखियारों को अपने हाथों से भोजन दिया। गौरतलब है कि यूनिटी वेल फेयर सोसायटी नगर के ऐसे क्षेत्र में स्थित है, जहां का क्षेत्र शराब व गांजा जैसे नशीले पदार्थों के लिये विख्यात है।
ऐसे परिवेश में रहकर यूनिटी के युवाओं की सोच को देखकर पूर्व कलेक्टर भीम सिंह ने भी इनकी सराहना की थी।
समाज में कुछ अच्छा करने की सोच लेकर कार्य कर रहे यूनिटी के युवाओ का सफर इसी तरह जारी है।


