Begin typing your search above and press return to search.
कर चोरी मामले में अदालत में पेश होंगे रोनाल्डो
पुर्तगाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो देर सोमवार को कर चोरी मामले के लिए स्पेन की एक अदालत में पेश होंगे

मेड्रिड। पुर्तगाल के स्टार फुटबाल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो देर सोमवार को कर चोरी मामले के लिए स्पेन की एक अदालत में पेश होंगे। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अधिक वेतनभोगी एथलीट रोनाल्डो पर 2010 के बाद से 1.73 करोड़ डॉलर (1.31 करोड़ पाउंड) की कर चोरी का आरोप है।
रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी ने हालांकि, एक बयान में इस आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि वह इस बारे में स्पष्ट हैं। रोनाल्डो से पहले बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी पर भी कर चोरी का आरोप लगाया गया है और इस मामले में उन्हें 21 माह की जेल की सजा भी सुनाई गई। रोनाल्डो के प्रतिनिधियों ने भी इन आरोपों को खारिज किया है। अगर उन्हें दोषी पाकर इस मामले को कार्रवाई के लिए भेजा जाता है, तो पुर्तगाल के
Next Story


