रालोसपा को सीट की चिंता नहीं: उपेंद्र
उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में घटक दलों के बीच तालमेल के तहत मिलने वाली सीटों की चिंता नहीं करती है।

पटना। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा ) के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि उनकी पार्टी चुनाव में घटक दलों के बीच तालमेल के तहत मिलने वाली सीटों की चिंता नहीं करती है।
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने यहां कहा कि उनकी पार्टी सभी लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है ।
पार्टी देश की मजबूती के लिये पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने कहा कि चुनाव में घटक दलों के बीच तालमेल के बाद उनकी पार्टी के खाते में मिली सीट की उन्हें चिंता नहीं है।
कुशवाहा से जब यह पूछा गया कि राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कुशवाहा समाज को चुनाव में अधिक सीट देने का खुलेआम ऑफर किया था तो उन्होंने कहा कि यादव अभी स्वयं ही संकट में हैं। यादव की बात का राजनीतिक महत्व नहीं है। उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज चुनाव में टिकट के लिये ललायित नहीं है।


