रोलर स्केट बास्केटबॉल दो खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीतकर किया नाम रौशन
नेपाल के काठमांडू में आयोजित भारत बनाम नेपाल ट्री सीरीज इंटरनेशनल चैंपियनशिप 19 से 21 मई तक आयोजित हुआ

ग्रेटर नोएडा। नेपाल के काठमांडू में आयोजित भारत बनाम नेपाल ट्री सीरीज इंटरनेशनल चैंपियनशिप 19 से 21 मई तक आयोजित हुआ, जिसमें जिले के दो खिलाडियों ने भारत की टीम में रहकर पहले स्थान की जीत हासिल की है। जिले के दोनों खिलाडियों ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने माता पिता, जिले और भारत का नाम रोशन किया है।
खिलाडियों के जीतने पर जिले में खुशी की लहर है। रिषिश सिंह ग्रेटर नोएडा मिगसन ग्रीन अल्टीमो सोसाइटी जीटा-1 में रहते है, पुलकित परासर ग्रेटर नोएडा एस प्लैटिनम सोसाइटी जीटा-1 में रहते हैं। ये दोनों खिलाडी 23 मई की शाम को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे।
अंडर-14 टीम इंडिया के कोच व यूपी आर.एस.बी.ए के महासचिव आकाश रावल ने बताया कि इस चैंपियनशिप का आयोजन वर्ल्ड रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन और नेपाल रोलर स्केट बास्केटबॉल फेडरेशन के द्वारा आयोजित किया गया था।
भारत टीम ने नेपाल के खिलाफ मैच में 11-03 से नेपाल टीम को हराकर भारत टीम ने पहले स्थान की जीत हासिल की है। 21 मई समापन समारोह में भारत का राष्ट्रीय गाना चलाकर अंडर-14 भारत टीम के खिलाडियों को मुख्य अतिथियों ने मैडल पहनाकर टूर्नामेंट का समापन किया गया।
खिलाडियों के जीतने पर माता पिता और रोलर स्केट बास्केटबॉल एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


