Top
Begin typing your search above and press return to search.

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण-पर्यवेक्षण के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त

मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर 2017 को राज्य के सभी जिलों के मतदान केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में किया जाएगा

निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण-पर्यवेक्षण के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त
X

रायपुर। मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन 23 अक्टूबर 2017 को राज्य के सभी जिलों के मतदान केन्द्रों पर कार्यालयीन समय में किया जाएगा। 23 अक्टूबर से 22 नवम्बर 2017 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं संशोधन के लिए दावा आपत्ति मतदान केन्द्रों पर उपस्थित अविहित अधिकारियों से कर सकेंगे।

ऐसे भारतीय नागरिक जिनकी उम्र एक जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण होगी तथा ऐसे नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारण वश मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है, उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए फार्म-6 भरकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होगा।

मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि जैसे नाम, सरनेम, आयु, जन्म तिथि, फोटो या अन्य प्रकार की त्रृटि सुधारने के लिए फार्म-8 और नाम विलोपन के लिए फार्म-7 भरना होगा। प्रकाशन अवधि में मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर मतदाता सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के वेबसाईट पर भी अपना नाम खोज सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी अथवा शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर भी कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

अधिकारियों ने बताया कि निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि एक जनवरी 2018 का पुनरीक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण-पर्यवेक्षण के लिए रोल प्रेक्षक नियुक्त किए गए हैं। इसके लिए राज्य के पांचों राजस्व संभागों के आयुक्त, अपर आयुक्त एवं उपायुक्त को निरीक्षण के लिए जिले आवंटित किए गए हैं। रायपुर एवं दुर्ग संभाग के आयुक्त एवं रोल आर्ब्जवर बृजेश चन्द्र मिश्रा रायपुर, गरियाबंद एवं दुर्ग जिले का निरीक्षण करेंगे।

बिलासपुर संभाग के आयुक्त एवं रोल आर्ब्जवर टी.सी. महावर बिलासपुर एवं मुंगेली जिले का निरीक्षण करेंगे। सरगुजा संभाग के आयुक्त एवं रोल आर्ब्जवर सुश्री रीता शांडिल्य सरगुजा, सूरजपुर एवं बलरामपुर जिले का निरीक्षण करेंगी। बस्तर संभाग के आयुक्त एवं रोल आर्ब्जवर दिलीप वासनीकर बस्तर, कांकेर एवं दंतेवाड़ा जिले का निरीक्षण करेंगे। इसी तरह रायपुर संभाग के उपायुक्त बी.एल. गजपाल को महासमुंद, बलौदाबाजार एवं धमतरी जिले, दुर्ग संभाग के अपर आयुक्त एल.एस. केन को राजनांदगांव एवं कबीरधाम जिले, दुर्ग संभाग के उपायुक्त के.के. अग्रवाल को बालोद एवं बेमेतरा जिले, बिलासपुर संभाग के अपर आयुक्त अमृत खलखो को कोरबा जिले, बिलासपुर संभाग के उपायुक्त सत्येन्द्र कुमार शर्मा को रायगढ़ एवं जांजगीर-चांपा जिले, सरगुजा संभाग के उपायुक्त आनंद मसीह को कोरिया एवं जशपुर जिले और बस्तर संभाग के उपायुक्त एस.पी. नवरतन को सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर एवं कोण्डागांव जिले निरीक्षण के लिए आवंटित किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it