रोल बॉल के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
गौतमबुद्ध नगर रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर ने 2022 सत्र में सीनियर रोल बॉल विजेता खिलाड़ियों का दलगीर मेन्शन, तुगलपुर, में सम्मान किया

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर रोल बॉल स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष चौधरी मोहित दलगीर ने 2022 सत्र में सीनियर रोल बॉल विजेता खिलाड़ियों का दलगीर मेन्शन, तुगलपुर, में सम्मान किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु राष्ट्रीय मिहिर सेना के उपाध्यक्ष रोहिताश सिंह उपस्थित रहे।
27 दिसम्बर 2022 को सम्पन्न हुई लखनऊ में स्थित चौक स्टेडीयम में “सीनियर उत्तर प्रदेश राज्यस्तरीय रोल बॉल प्रतियोगिता में 30 जिलों की टीमों के मध्य गौतम बुद्ध नगर के खिलाड़ियों ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक जीता था। विजेता रही जिल रोल बॉल स्पोर्ट्स टीम के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है।
नरोली गाँव निवासी अन्तराष्ट्रीय स्वर्ण पदक विजेता आकाश बंसल (टीम कप्तान), चार बार राष्ट्रीय पदक विजेता अल्फा-2 निवासी मिलिंद शर्मा (उपकप्तान)। मुख्य गोल कीपर बरोला गाँव के रोहन चौहान।
पाली गाँव के आशीष भाटी, अल्फा 2 निष्कर्ष भारद्वाज, भरत राम ग्लोबल स्कूल के ऋषभ सारस्वत, सिग्मा-1 के कान्हा अग्रवाल, बिरोंडी गांव के चरण सिंह, नोएडा निवासी गजेंद्र यादव, राजेश कुमार व विकास यादव को फूल माला व उपहार देकर सम्मान किया गया। इस उपलब्धि से सबके माता पिता बहुत खुश है।
इन खिलाड़ियों में से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता 2023 के लिए किया जाएगा।


