सोशल मीडिया के आने पर अब बढ़ रही मीडिया की भूमिका: रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा हैं कि बदलते दौर में मीडिया की भूमिका लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया के आने पर अब मीडिया की हर विधा का दायरा भी बहुत बढ़ गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा हैं कि बदलते दौर में मीडिया की भूमिका लगातार बढ़ रही है। सोशल मीडिया के आने पर अब मीडिया की हर विधा का दायरा भी बहुत बढ़ गया है।
डा.सिंह के कल रात नया रायपुर में जनसम्पर्क विभाग की सहयोगी संस्था और मल्टी मीडिया एजेंसी छत्तीसगढ़ संवाद के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करने के बाद वहां आयोजित कार्यक्रम में इस आशय के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गत लगभग 15 वर्षो से मीडिया ने राज्य के विकास के सभी पहलुओं को बेहतर ढंग से जनता के सामने रखा है। प्रदेश के मीडिया की भूमिका काफी संतुलित है।
उन्होने वर्ष 2013 के झीरम घाटी के नक्सल हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि उस नाजुक समय में भी मीडिया ने बड़ी गंभीरता से अपने दायित्वों का निर्वहन किया।उन्होंने कहा कि आज एक नया उभरता हुआ छत्तीसगढ़ हम देख रहे हैं, जिसे देश और दुनिया में मीडिया के माध्यम से नई पहचान मिल रही है। डॉ. सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के आने से आज समाचारों और सूचनाओं के संप्रेषण में काफी तेजी आई है। जनप्रतिनिधि भी अपनी सार्वजनिक गतिविधियों की जानकारी वाट्सएप और फेसबुक जैसे माध्यमों से जनता तक पहुंचाने लगे हैं और उन्हें जनता की प्रतिक्रियाएं भी तुरंत मिल रही है।उन्होने कहा कि गत 15 साल में छत्तीसगढ़ में काफी बदलाव आया है।
सुदूर बीजापुर और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में सड़क, बिजली और टेलीफोन कनेक्टिविटी सहित आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार हुआ है। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरकारी जिला अस्पतालों में डायलिसिस की सुविधा मिलने लगी है। छत्तीसगढ़ में सड़क और रेल के साथ-साथ एयर कनेक्टिविटी का भी विस्तार होने लगा है।
नया रायपुर का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा यह देश में 21वीं सदी का पहला सुव्यवस्थित शहर है, जो तेजी से आकार ले रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार की योजनाएं केवल वाहवाही लेने के लिए नहीं, बल्कि जनता के कल्याण के लिए है। मीडिया जहां सरकार के अच्छे कार्यों को जनता तक पहुंचाता है, वहीं सरकारी काम-काज में खामियों को उजागर भी करता है, इससे हमें सुधार करने में मदद मिलती है।
लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता रायपुर के सांसद रमेश बैस ने की। इस मौके पर कृषि और जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक निर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, मुख्य सचिव अजय सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव सी.के. खेतान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, लोक निर्माण विभाग के सचिव सुबोध कुमार सिंह, जनसम्पर्क विभाग के विशेष सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश सुकुमार टोप्पो, जनसम्पर्क विभाग के पूर्व सचिव और छत्तीसगढ़ संवाद के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.एस.मिश्रा तथा अन्य अनेक वरिष्ठ अधिकारी समारोह में मौजूद थे।


