रोहित ने भारत को दिलाई बराबरी
रोहित ने अपने रिकॉर्ड 100वें टी-20 मैच का जश्न दूसरे टी-20 मुकाबले में 85 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए भारत को बंगलादेश के खिलाफ 8 विकेट की जीत और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाकर मनाया

राजकोट। कप्तान रोहित शर्मा ने अपने रिकॉर्ड 100वें टी-20 मैच का जश्न गुरूवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में 85 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए भारत को बंगलादेश के खिलाफ आठ विकेट की जीत और तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी दिलाकर मनाया।
रोहित ने मात्र 43 गेंदों पर 85 रन की आतिशी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए जिसकी बदौलत भारत ने मैच 16वें ओवर में ही समाप्त कर दिया। भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा ने अपने 100वें टी-20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बंगलादेश पहले 10 ओवर में 78 रन बनाकर बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा था लेकिन भारत ने अगले 10 ओवर में शानदार वापसी करते हुए मेहमान टीम को छह विकेट पर 153 रन पर रोक दिया। भारत ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 154 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया।
रोहित अपनी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने और उन्होंने शानदार अंदाज में अपनी उपलब्धि का जश्न मनाया।


