रोहित का फार्म चिंता की बात नहीं : शिखर
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि उनके साथी ओपनर रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जारी फार्म चिंता की बात नहीं है

केपटाउन। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि उनके साथी ओपनर रोहित शर्मा का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में जारी फार्म चिंता की बात नहीं है।
रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचो में क्रमश: 20 और 15 रन ही बनाए हैं। भारतीय टीम छह मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाए हुई है। सीरीज का तीसरा मैच यहां बुधवार को खेला जाएगा।
शिखर ने तीसरे वनडे मैच की पूर्वसंध्या पर मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मुझे लगता है कि रोहित अच्छा खेल रहे हैं।
उन्होंने पिछले मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। दुर्भाग्यवश वह आउट हो गए थे। लेकिन उनकी बल्लेबाजी फार्म को लेकर चिंता करने वाली कोई बात नहीं है।”
उन्हाेंने साथ ही कहा,“ चैंपियंस ट्राफी से लेकर अब तक वह लगातर अच्छे प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मुझे लगता है कि उन्हें एक अच्छी पारी की जरुरत है, उसके बाद सब कुुछ ठीक हो जाएगा।” शिखर का मानना है कि भारतीय टीम एक संतुलित टीम है जिससे टीम कहीं भी जीत दर्ज कर सकती है।
शिखर ने कहा,“ टीम के पास पास काफी अनुभव है। यह दक्षिण अफ्रीका का मेरा दूसरा दौरा है और मैं इसके लिये बेहतर तैयारी के साथ आया था। इससे बड़ा फर्क पड़ा। अच्छी बात यह है कि टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। युवा खिलाड़ी भी ऐसे खेल रहे हैं जैसे उनके पास काफी अनुभव हो और यही हमारी ताकत है।”
भाारतीय ओपनर ने कहा,“ हार्दिक पांड्या जैसे आलराउंडरों के होने से टीम संतुलित हो गई है। हमारे पास स्पिनरों को जल्दी नहीं उतारने का विकल्प है। इससे टीम में लचीलापन बढ़ गया है। हमें पता है कि स्पिनरों को देर से गेंद सौंपी जा सकती है और हार्दिक उस समय गेंदबाजी कर सकता है। यह एक्स फैक्टर है।”


