रोहिंग्या मुसलमान सिर्फ घुसपैठिये : योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि रोहंगिया के मुसलमान शरणार्थी नहीं बल्कि घुसपैठी हैं

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां कहा कि रोहिंग्या के मुसलमान शरणार्थी नहीं बल्कि घुसपैठी हैं।
श्री योगी ने गोरखनाथ मंदिर में अपने प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा कि म्यांमार में हिन्दुओं की दशा बहुत खराब है। वहां उनकी हत्यायें हो रही है।
उन्होंने कहा कि रोहिंग्या के मुसलमान किसी भी दशा में शरणार्थी नहीं बल्कि वे घुसपैठिये हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग उनके समर्थन में बात कर रहे हैं, उन्हें यह देखना चाहिए कि म्यांमार में हिन्दुओं के साथ क्या हो रहा है।
रोहिंग्या मुसलमानो को शरणार्थी का दर्जा दिलाने की बात करना अच्छी बात नहीं है जबकि इनके तार आतंकवादियों से जुडने की बात भी सामने आयी है। कुछ लोगों द्वारा ऐसे घुसपैठियों के प्रति सहानुभूति समझ से परे हैं।
इस बीच, सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार घुसपैठियों द्वारा बंगलादेश और नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ करने के प्रयासरत के मद्देनजर नेपाल से लगी उत्तर प्रदेश के सात जिलों में हाई एलर्ट घोषित कर दिया गया है जिसमें गोरखपुर मंडल का महराजगंज, बस्ती मंडल का सिद्धार्थनगर के अलावा बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच और पीलीभीत जिले शामिल हैं।
लगभग 1250 किलोमीटर लम्बी भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दी गयी है और चौकसी बढ़ा दी गयी है।


