बागपत पुलिस मुठभेड़ में बदमाश और पुलिसकर्मी घायल
प्रदेश में बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ एक पुलिसकर्मी और बदमाश घायल हो गया । पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी

बागपत। प्रदेश में बागपत शहर कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ एक पुलिसकर्मी और बदमाश घायल हो गया । पुलिस प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात कोतवाली बागपत पुलिस ने सूचना के आधार पर निरोजपुर बागपत रोड पर जंगल में बदमाशों की घेराबंदी की गई तो, उन्होंने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें आरक्षी नितिन त्यागी घायल हो गए।
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में शातिर बदमाश शानू घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उसके दो साथी फरार हो गए, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश भावनपुर मेरठ का रहने वाला है। उसके कब्जे लूटी गयी स्कूटी, मोबाइल फोन, पर्स मय रूपये तथा एटीएम कार्ड, 01 तमंचा और कुछ कारतूस बरामद किए गये। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध मुजफ्फरनगर व बागपत जिले के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, आम्र्स एक्ट आदि के 07 मामले दर्ज हैं।


