रोजर बिन्नी बने बोर्ड के नए बॉस सौरभ गांगुली की जगह लेंगे बिन्नी, जय शाह फिर से चुने गए सचिव
भारत की 1983 की वन डे क्रिकेट विश्व कप की जीत के नायकों में से एक रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई मे हुई 91 वीं सालाना आम बैठक में निर्विरोध बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुन लिए गए

- सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली। भारत की 1983 की वन डे क्रिकेट विश्व कप की जीत के नायकों में से एक रोजर बिन्नी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मुंबई मे हुई 91 वीं सालाना आम बैठक में निर्विरोध बीसीसीआई के नए अध्यक्ष चुन लिए गए। बिन्नी अब सौरभ गांगुली की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं जय शाह बीसीसीआई के सचिव बने रहेंगे। जय शाह भी लगातार दूसरी बार निर्विरोध सचिव चुने गए।
राजीव शुक्ला नए उपाध्यक्ष, देवजीत साइकिया नए सचिव और आशीष शीलार नए कोषाध्यक्ष होंगे। एमके मजूमदार आम सभा के एक प्रतिनिधि के रूप बीसीसीआई की शीर्ष परिषद में चुने गए। अरुण सिंह धूमल और अभिषेक डालमिया इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की गवर्निंग काउंसिल के दो प्रतिनिधि होंगे। इससे पहले धूमल बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष थे। अरुण धूमल अब बृजेश पटेल की आईपीएल के चेयनमैन होंगे।
महिला आईपीएल के आयोजन को भी मंजूरी साथ ही आम सभा ने भारत में महिला इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन को भी मंजूरी दे दी। महिला आईपीएल में पांच टीमों के शिरकत करेंगी और इसके 2023 में मार्च में आयोजित किए जाने की उम्मीद है। महिला आईपीएल में टीमों की बिक्री और इसके आयोजन की बाबत फैसला आईपीएल गवर्निंग काउंसिल में लिया जाएगा।
सौरभ गांगुली को दुबारा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष के लिए समर्थन नहीं मिलने पर कई तरह के सियासी मायने निकाले गए। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच काफी रणनीति हुई। सौरभ गांगुली के दुबारा बीसीसीआई के अध्यक्ष पद के लिए न खड़े होने पर रोजरबिन्नी को मिले समर्थन के चलते अध्यक्ष चुना जाना तय ही था और इस पर मंगलवार को औपचारिक रूप से मुहर लग गई।
शुरू में यह चर्चा थी कि गांगुली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के चेयरमैन के हो सकते इसलिए वह बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की होड़ से अलग हैं। आईसीसी के नए चेयरमैन का चुनाव इसके बोर्ड की अगले महीने मेलबर्न में होने वाली बैठक मे होना है। आईर्सीसी चेयरमैन के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर है और इसके लिए बीसीसीआई के किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। इससे तय ही लगता है कि कोई भारतीय अगला आईसीसी चैयरमैन नहीं होगा।
विश्व कप मे चटकाएं थे सबसे ज्यादा विकेट
रोजर बिन्नी ने 1983 में इंग्लैंड में वन डे क्रिकेट विश्व कप मे सबसे ज्यादा 18 विकेट चटका कर कपिल देव की अगुआई में वाली भारतीय टीम को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। रोजर बिन्नी ने भारत के लिए बिन्नी ने 27 टेस्ट मैच खेल कर 47 विकेट चटकाने के साथ 830 रन बनाए और 72 वन डे 77 विकेट चटकाने के साथ 629 रन भी बनाए। पूर्व राष्टï्रीय चयनकर्ता बिन्नी भारत की 2000 में अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के कोच रहने के साथ बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी रहे। बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में वित्तीय वर्ष 2022-23 के सालाना बजट को मंजूरी दे दी गई। 2023-2027 के सीनियर पुरुष और 2022-2025 के सीनियर महिला भविष्य दौरा कार्यक्रमों को आम सभा ने मंजूरी दे दी ।


