Begin typing your search above and press return to search.
अफ़ग़ानिस्तान में भारतीय दूतावास परिसर में रॉकेट हमला
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास परिसर में आज एक रॉकेट से हमला किया गया, पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा के आवासीय परिसर में रॉकेट से हमला किया
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित भारतीय दूतावास परिसर में आज एक रॉकेट से हमला किया गया, पुलिस ने बताया कि अफगानिस्तान में भारत के राजदूत मनप्रीत वोहरा के आवासीय परिसर में रॉकेट से हमला किया गया जो परिसर के टेनिस कोर्ट में गिरा, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।
पुलिस ने बताया कि मिसाइल हमले से संबंधित सायरन और चेतावनी कई दूतावासों में सुनायी। गौरतलब है कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति और वहां शांति बहाली के रास्ते निकालने पर आज तकरीबन 27 देशों की बैठक काबुल में हो रही है।
बैठक का आयोजन जिस स्थान पर किया गया है, वह घटनास्थल से महज एक किलोमीटर दूर है। इससे पहले 2008 में भारतीय दूतावास पर बम से हमला किया गया था। इस हमले में 40 लोग मारे गये थे और कई अन्य घायल हुए थे।
Next Story


