Top
Begin typing your search above and press return to search.

रॉड चुराने गये थे, जर्जर छत गिरने से 2 की मौत

कोरबा ! जर्जर हो चुके एक आवास में छड़ चोरी करने घुसे दो चोरों पर छत ढह जाने से मलबे में दबकर इनकी मौत हो गई।

रॉड चुराने गये थे, जर्जर छत गिरने से 2 की मौत
X

मुआवजा के लिए प्रदर्शन सहायता पर माने
कोरबा ! जर्जर हो चुके एक आवास में छड़ चोरी करने घुसे दो चोरों पर छत ढह जाने से मलबे में दबकर इनकी मौत हो गई। मृत युवकों के परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जो बाद में सहायता मिलने पर शांत हुए।
जानकारी के अनुसार दर्री थाना अंतर्गत प्रगतिनगर में एनटीपीसी की कालोनी है जो वर्तमान में जर्जर हालत में पड़ी है। एनटीपीसी द्वारा लगभग 6 माह पूर्व उक्त कालोनी को खाली कराने के बाद ढहाने की कार्यवाही की जा रही है। अपरिहार्य कारणों से कार्य रूका हुआ है और कई जर्जर मकान अब भी मौजूद हैं। इन्हीं जर्जर आवासों में से एक में शनिवार देर रात पुरानी बस्ती दर्री निवासी बंशीदास महंत पिता प्रेमदास 35 वर्ष व अर्जुन केंवट पिता भुखऊ राम 45 वर्ष निवासी स्वीपर मोहल्ला छड़ चोरी करने की नीयत से घुसे थे। बताया जा रहा है। छत में लगे छड़ को खींचकर निकालने का प्रयास कर रहे थे कि अचानक छत भरभरा कर दोनों पर गिर पड़ी। छत के मलबा में दबकर व संघातिक चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इधर आज तडक़े इस ओर आये लोगों ने घटनास्थल का नजारा देखा व आसपास के लोगों को बताया। स्थानीय लोगों से सूचना मिलते ही दर्री पुलिस मौके पर पहुंची। दर्री सीएसपी सुखनंदन राठौर व टीआई श्रीमती साधना सिंह सदल बल मौजूद रहकर जेसीबी के जरिये मलबा को हटवाये व दबे शवों को बाहर निकलवाया। शवों की पहचान के बाद इसकी सूचना परिजनों को दी गई जो रोते बिलखते पहुंचे। इनके द्वारा शवों को घटनास्थल पर रखकर बस्तीवासियों के साथ प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मागं की गई। पुलिस के अधिकारियों ने मामला शांत कराया। सीएसपी ने बताया कि मामले में धारा 174 के तहत मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
विधायक व एनटीपीसी ने दी आर्थिक मद्द
प्रगतिनगर के जर्जर आवासों वाली कालोनी में हुई घटना की खबर पाकर कोरबा क्षेत्र के विधायक जयसिंह अग्रवाल ने मौके पर जाकर पूरी जानकारी ली। बेहद गरीब परिवार के इन दो लोंगो की मौत पर उनके परिजनों को तत्काल 5-5 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दी। उपस्थित एनटीपीसी के अधिकारियों से विधायक ने चर्चा कर जर्जर आवासों को शीघ्र तोडऩे की कार्रवाई करने कहा। अधिकारियों ने बताया कि तोडऩे का टेंडर हो चुका है। विधायक की पहल पर एनटीपीसी के द्वारा 20-20 हजार की सहायता राशि पीडि़त परिवारों को दी गई। इस दौरान दर्री नगर पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, प्रशिक्षु डीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, नायब तहसीलदार कटघोरा, टी.आई. दर्री, साधना सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा(शहर) के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद, एमआईसी सदस्य ईस्माइल कुरैशी, पूर्व पार्षद महेश अग्रवाल, रमेश नवरंग कमल गभेल, लक्ष्मी भट्ट, कलाराम चंद्रा, पूर्व पार्षद राधा महंत सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी व एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it