Begin typing your search above and press return to search.
चंबल में डकैती रिटर्न, घाटीगांव क्षेत्र में डकैती मूवमेंट से पुलिस हाई अलर्ट मोड पर
ग्वालियर-चंबल के जंगल में दो साल बाद एक बार फिर डकैत गिरोह की हलचल से दहशत फैल गई है

ग्वालियर। ग्वालियर-चंबल के जंगल में दो साल बाद एक बार फिर डकैत गिरोह की हलचल से दहशत फैल गई है। ग्वालियर के घाटीगांव स्थित भंवरपुरा के जंगल में इनामी डकैत लुक्का गुर्जर और रामसहाय गुर्जर गैंग की मूवमेंट हुई है। डकैत गिरोह की हलचल से पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ गई है। साथ ही फोर्स जंगल में सर्चिंग के लिए उतार दिया है। पुलिस की टीम ग्वालियर-मुरैना बॉर्डर पर लगे जंगल में सर्चिंग में जुटी हुई है। करीब आधा सैकड़ा जवान जंगल में सर्चिंग कर रहे हैं।
डकैत गुड्डा गुर्जर के एनकाउंटर में गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर हलचल से आसपास के गांव में दहशत है। राजस्थान का धर्मेंद्र उर्फ़ लुक्का गुर्जर और रामसहाय गुर्जर इलाके में देखा गया है.गुर्जर ने हाल ही में मुरैना और धौलपुर राजस्थान इलाके में वारदातों को अंजाम दिया है। डकैत लुक्का गुर्जर पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित है।
गांव में चार हथियारबंद बदमाशों की हलचल से गांव में लोग दहशत में हैं। भंवरपुर इलाके में पुलिस ने जब इसकी घेराबंदी की तो वह यहां से आरोन के जंगल की ओर निकल गया। इसके बाद घाटीगांव और आरोन थाना पुलिस के आधा सैकड़ा जवान उसकी आरोन के जंगलों में सर्चिंग कर रहे हैं।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा का कहना है कि राजस्थान के धर्मेंद्र उर्फ लुक्का गुर्जर के मूवमेंट की सूचना मिली है। जिस पर सर्चिंग कराई जा रही है।
पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही है, इसलिए किसी गांव में कोई दहशत नहीं है।
Next Story


