नकदी लूट कर भाग रहा बदमाश मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार
नकदी छीन कर भाग रहे बदमाशों से थाना फेस-2 इलाके में गौतमबुद्ध नगर पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया

नोएडा (गौतमबुद्ध नगर)। नकदी छीन कर भाग रहे बदमाशों से थाना फेस-2 इलाके में गौतमबुद्ध नगर पुलिस से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर पुलिस ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा है। आरोपी पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल ने मंगलवार को बताया, "सोमवार-मंगलवार रात थाना फेस-2 पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश नकदी लूटकर भाग रहे हैं। पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस और बदमाशों की सेक्टर-88 इलाके में मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
एसएसपी अजयपाल ने बताया, "घायल बदमाश की पहचान खोड़ा निवासी ललित के रूप में हुई है। उसपर लूट, हत्या और डकैती के 12 मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश के पास से लूट के 19,000 रुपये, कार और अवैध हथियार बरामद हुए हैं।"


