कांवड़ियों का सामान चोरी, एक को दबोचा
जानी थानाक्षेत्र के भोला झाल पर आला अधिकारी के गस्त करने के बाद भी पुलिस का नाकारा चेहरा सामने आ रहा

मेरठ । जानी थानाक्षेत्र के भोला झाल पर आला अधिकारी के गस्त करने के बाद भी पुलिस का नाकारा चेहरा सामने आ रहा है। बुधवार देर शाम को भौला झाल पर कांवड़ियों के लगाए गए शिविर में घुसे चोरों ने जमकर उत्पात मचाया और आधा दर्जन कांवड़ियों के कीमती सामान लेपटाप, मोबाईल व नगदी चोरी कर फरार हो गए। शिव भक्तों ने एक आरोपी को दबोच लिया और जमकर हंगामा कर दिया। सूचना पाकर पहुंची जानी थाना पुलिस के सामने कावंड़ियों ने जमकर हंगामा किया और अपना सामान वापसी की मांग की। थाना प्रभारी ने किसी तराह मामला शांत किया। दबोचे गए आरोपी से अन्य चोरों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
कांवड़ सेवा शिविर का सामान ढोने वाली वैन में लगी आग
जानी खुर्द सिवालखास गंगनहर कांवड मार्ग पर स्थित कांवड सेवा शिविर में सामान सप्लाई के लिए लगी वैन में शार्ट सर्किट से आग लग गई, जिससे वैन में रखा हजारों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया। सिवालखास गंगनहर पुल के समीप चौधरी चरण सिंह कांवड मार्ग पर मुज्जकीपुर व आस पास के ग्रामीण प्रति वर्ष भोलों की सेवा के लिए शिविर लगाते चले आ रहें हैं।
इस बार भी ग्रामीणों ने कांवड शिविर लगा रखा हैं। इस कांवड शिविर में ग्रामीणों ने सामान लाने ले जाने के लिए एक वैन लगा रखी हैं। कांवड शिविर का सामान लाने के लिए अकिंत व गोलू वैन को लेकर बाजार के लिए शहर गए हुए थे। अकिंत व गोलू कांवड शिविर का सामान भरकर वापस गंगनहर पुल से कुछ पहले ही पहुंचे तो अचानक वैन में आग लग गयी। वैन में लगी अचानक भीषण आग को देखते हुए दोनों ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन जब तक लगी आग बुझा पाते तब तक वैन में रखा हजारो का सामान जलकर राख हो गया।


