गार्ड को बंधक बनाकर 7.50 लाख की डकैती
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा एक में स्थित निर्माणाधीन साइट पर बदमाशों ने सुरक्षागार्ड को बंधक बनाकर डकैती डाली

ग्रेटर नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा एक में स्थित निर्माणाधीन साइट पर बदमाशों ने सुरक्षागार्ड को बंधक बनाकर डकैती डाली। देर रात कार सवार आए बदमाशों ने साढ़े सात लाख रुपए का कॉपर का तार अपने साथ ले गए। देर रात निर्माणाधीन साइट पर हुई डकैती की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। बदमाशों ने साइट पर घुसने के बाद कैमरे का तार काट दिया और कुछ कैमरों की दिशा बदल दी। सुबह में साइट पर रहे सुपरवाइजर ने डकैती की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत में साइट पर तैनात सुरक्षागार्ड पर शक जाहिर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी हैं।
कासना कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर बीटा-एक में बृजेश सिंह रहते है। वह सेक्टर में बन रहे बीटा प्लाजा बतौर इंजीनियर नौकरी करते है। बृजेश सिंह ने बताया कि देर रात उनके पास साइट पर तैनात सुरक्षागार्ड का फोन आया और उसने कहा कि साइट पर डकैती पड़ गई है। बदमाश उसका हाथ पैर बांध कर सामान लेकर चले गए है। इंजीनियर बृजेश सिंह ने मामले की सूचना साइट के मालिक और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बदमाश साइट पर तैनात दो सुरक्षागार्ड नेत्रपाल व राधेश्याम को बंधक बनाकर निर्माणाधीन साइट से साढ़े सात लाख रुपए का कॉपर ले गए।
बदमाशों की संख्या छह बताई जा रही है। सुरक्षागार्ड से जब पुलिस ने पूछा कि दोनों हाथ व पैर बंधे होने के बाद भी उसने साइट इंचार्ज को कैसे फोन किया तो सुरक्षागार्ड कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस ने सुरक्षागार्ड से पूरी घटना का नाट्य रूपांतरण करवाया और दोनों हाथ पैर बांधकर उसको फोन करने के लिए कहा तो सुरक्षागार्ड ने हाथ-पैर बंधे होने के बाद भी फोन मिला दिया। घटना के दौरान बदमाशों ने दोनों सुरक्षागार्ड को बंधक बनाकर साइट की छत पर बैठा दिया था।
एसपी देहात सुनिति पीड़ित ने बताया कि सेक्टर बीटा एक में तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित ने सुरक्षागार्ड व कुछ अन्य लोगों पर शक जाहिर किया है। सभी बिन्दुओं पर ध्यान में रखकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम जल्द ही इस घटना से पर्दा उठाया जाएगा।


