फार्म हाउस में चोरी, आरोपी गिरफ्तार
चोरहानवागांव के अनिल हेड्री के फार्म हाउस से हुई चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस हत्थे

सिमगा। चोरहानवागांव के अनिल हेड्री के फार्म हाउस से हुई चोरी के आरोपी चढ़े पुलिस हत्थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चोरहानवागांव के अनिल हेड्री के फार्म हाउस से दिनांक 9 सितम्बर के शाम 7 बजे अरदीप उर्फ मोन्टू महेश्वरी पिता कृष्णा महेश्वरी उम्र 21 वर्ष साकिन कचलोन बाली कुमार पुरैना पिता भागचंद उम्र 32 वर्ष साकिन चोरहानवागांव अमृत पाटिल पिता चंद्रिका पाटिल उम्र 36 वर्ष साकिन कचलोन भानूप्रताप दिवाकर पिता द्वारिका दिवाकर उम्र 27 वर्ष ने फार्म हाऊस के मकान में घुसकर एक मोटरसायकल हीरो होंडा डीलक्स कीमती 20000 रूपये नगदी 7000 रूपय ड्रीप पाईप 3 बडंल इनवटर बैटरा स्पेयर मशीन दो नग सी सी टी वी कैमरा एक
ईण्डेन गैस सिलेंडर कुल कीमती 58100 रूपये को एकमत राय होकर चुरा लिए पुलिस ने चारो आरोपियों के विरुद्ध धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है । उल्लेखनीय है कि अरदिप उर्फ मोन्टू महेश्वरी ग्राम कचलोन जो एम पी का शराब तस्करी का कार्य करता है । इस कार्यवाही में ए एस आई नेतराम साहू आरक्षक कमलप्रताप भैना धर्मेन्द्र यादव अहिल्या वर्मा शामिल थे ।


