श्रीगंगानगर में फाइनेंस कंपनी एजेंट से दिनदहाड़े लूट
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े करीब साठ हजार रुपए लूट लेने का मामला सामने आया है।

श्रीगंगानगर । राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में एक फाइनेंस कंपनी के एजेंट से दिनदहाड़े करीब साठ हजार रुपए लूट लेने का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीगंगानगर में अर्थ माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट सुनील पायल पूर्वाह्न लगभग ग्यारह बजे लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव भादुओंवाली में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह से राशि एकत्रित कर अक्कावालीं की तरफ जा रहा था। भादुओंवाली गांव से निकलते ही मोटरसाइकिल पर सवार दो नकाबपोश लोगों ने सुनील को पीछे से धक्का मार कर गिरा दिया और उसका बैग छीन कर फरार हो गए।
इस पर सुनील ने शोर मचाया और गांव के लोग भाग कर आए तथा वारदात की सूचना पुलिस को दी गई। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उपाधीक्षक ताराराम ने बताया कि सुनील के बैग में लगभग 60 हजार रुपए थे। संदिग्ध लुटेरों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में नाकाबंदी कराई गई है। भादुओंवाली से हनुमानगढ़ को जाने वाले मार्ग पर एक जगह पेट्रोल पंप पर सीसी कैमरा लगा है, उसके फुटेज को चेक किया जा रहा है।
अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।


