सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक से लूट, 2 संदेही गिरफ्तार
रायपुर शहर में लूट की एक वारदात सामने आई है। शनिवार की देर रात एक युवक अपने घर लौट रहा था

रायपुर। रायपुर शहर में लूट की एक वारदात सामने आई है। शनिवार की देर रात एक युवक अपने घर लौट रहा था। रास्ते में इसे कुछ बदमाशों ने घेरा और मारपीट करने लगे । जान से मारने की धमकी देकर युवक का मोबाइल और रुपए छीनकर बदमाश फरार हो गए। इस मामले में सिविल लाइन थाने की पुलिस ने केस दर्ज किया है। शनिवार की रात यह घटना आकाशवाणी चौक की काली मंदिर के पास हुई।
उत्कल बस्ती इलाके के पास की गली से युवक राम सिंह साहू घर लौट रहा था। एक सैलून में काम करने वाले 22 साल का रामसिंह सब्जी खरीद कर अपने घर जा रहा था तभी बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया। देर रात सिविल लाइन थाने में इस मामले की शिकायत पहुंची तो थाने की टीम फौरन एक्टिव हो गई। उत्कल बस्ती इलाके के आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर इस घटना को अंजाम देने वाले युवकों के बारे में जानकारी मिली।
पुलिस ने अब इस मामले में आशीष त्रिपाठी और अब्दुल रशीद नाम के युवकों को हिरासत में लिया है। इनसे इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। खबर मिली है कि दोनों आरोपी इससे पहले भी कुछ लोगों के साथ लूटपाट की घटना में शामिल रहे हैं।


