प्रोटेक्शन वारंट पर आए बदमाशों ने किया लूट की वारदातों का खुलासा
होडल सीआइए पुलिस ने नक्शा बनवाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट करने वाले तीन आरोपियों को नीमका जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है
होडल। होडल सीआइए पुलिस ने नक्शा बनवाने के नाम पर लाखों रुपए की लूट करने वाले तीन आरोपियों को नीमका जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से तीन लूट की वारदातों को खुलासा किया है।
पूछताछ में पुलिस ने आरोपियों से तीन वारदातों में लूटी गइ नकदी में से 44 हजार रुपए की नकदी, मोटरसाइकिल, एटीएम, क्रेडीट कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने इसी मामले से जुड़े एक अन्य आरोपी को और गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।
सीआइए प्रभारी नानक चंद ने बताया कि 13 जून को द्वारका दिल्ली निवासी पंकज व 7 जून को नोएडा निवासी हर्षित व 25 जून को दिल्ली निवासी सचिन शर्मा को उक्त बदमाशों ने फोन पर भवन का नक्शा बनवाने के लिए होडल बुला लिया था।
उक्त बदमाश इन सभी को गांव सोन्हद के निकट जंगलों में ले गए थे और इनसे मारपीट कर लाखों रुपए की नगदी, एटीएम, क्रेडीट व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए थे। थाना पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुलोचना गजराज ने मामले की शीघ्रता को देखते हुए इस मामले को होडल सीआइए पुलिस को सौंप दिया था। नानक चंद के अनुसार उन्हें जानकारी मिली कि लूट के मामले में लिप्त गांव बिछोर निवासी अजरूद्दीन, नीमका निवासी मुस्तकीम व इमरान नीमका जेल में डकैती के मामले में बंद है।
पुलिस ने इन्हें जेल से प्रोटेक्शन वारंट पर लेकर इनसे पूछताछ की तो इन्होंने अपने साथ नीमका निवासी मुस्ताक को भी इस मामले में शामिल होना बताया। पुलिस ने चारों आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है।


