Top
Begin typing your search above and press return to search.

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद

गोविंदपुरी के एच ब्लॉक में बुधवार को दिनदहाड़े ढाई साल के बच्चे की गर्दन पर पेचकस रखकर दो बदमाशों ने महिला से दो लाख रुपये के जेवर लूट लिए

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले बुलंद
X

गाजियाबाद। गोविंदपुरी के एच ब्लॉक में बुधवार को दिनदहाड़े ढाई साल के बच्चे की गर्दन पर पेचकस रखकर दो बदमाशों ने महिला से दो लाख रुपये के जेवर लूट लिए। बदमाश कोरियर ब्वॉय बनकर आए थे। बदमाशों का तीसरा साथ गली के बाहर आटो लेकर खड़ा रहा था। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया।

आसपास के लोगों में भी भय का माहौल है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है। बीएसएनएल में सर्किल सेक्रेटरी उपेंद्र सिंह तेवतिया गोविंदपुरी के एच ब्लॉक में रहते हैं। दो मंजिला घर में भूतल पर छोटे बेटे गौरव चौधरी, पत्नी राशि, ढाई साल के बेटे तन्मय और पांच साल की बेटी अंशिका रहती है। प्रथम तल पर बड़े बेटे अनुभव चौधरी, पत्नी अरुणा और बच्चों के साथ रहते हैं।

गौरव सैमसंग और अनुभव मदरसन कंपनी में इंजीनियर हैं। सास कृष्णा आरकेपुरम में अपने रिश्तेदारी में गई थीं, जबकि घर पर राशिए तन्मय और अरुणा ही थीं। घर का मुख्य दरवाजा खुला था। राशि ने बताया कि दोपहर पौने दो बजे घर पर दो लोग आए। वह अंदर वाले दरवाजे पर पहुंची। जाली वाला गेट खोलने के दौरान ही युवकों ने बताया कि उनका कोरियर आया है। राशि के मुताबिक जाली के गेट से उन्हें शराब की बदबू आई तो उन्होंने ऊपर की कुंडी नहीं खोली और उन्हें जाने को कहा। दोनों बदमाशों ने जोर का धक्का दिया, जिससे ऊपर की कुंडी टूट गई।

आते ही बदमाशों ने उनका गला दबाकर दरवाजा तुरंत अंदर से बंद कर लिया। इस दौरान अरुणा प्रथम तल पर थीं। राशि ने कुछ बोलने की कोशिश की तो बदमाशों ने बेडरूम में सो रहे तन्मय की गर्दन पर पेचकस रख दिया। आते ही बदमाशों ने लॉकर की चाभी मांगी। राशि के मुताबिक बदमाश उन्हें और तन्मय को बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे। बदमाश ने उनका मंगलसूत्र, कंठीए कुंडल, पाजेब उतरवा लिया। बदमाशों ने बेडरूम की अलमारी खुलवाईं, लेकिन घर में कुछ और नहीं था। बदमाशों ने उनके हाथ रस्सी से बांधे और राशि का मोबाइल लेकर बाहर से दरवाजा बंद कर फरार हो गए।

सहम गया था दिल

राशि ने बताया कि उन्होंने चिल्लाकर जेठानी को बताने की कोशिश कीए लेकिन बदमाशों ने जैसे ही तन्मय की गर्दन पर पेचकस रखा तो उनका दिल सहम गया। इसके बाद उन्होंने खुद ही सभी गहने निकालकर दे दिए। हालांकि इस दौरान तन्मय सोता ही रहा। वहीं उनके हाथ की एक अंगूठी पर भी बदमाशों की नजर नहीं गई। राशि के मुताबिक वह अपनी ज्वेलरी लॉकर में रखती हैं।

परिवार में दो शादी के बाद बुधवार को ही उन्होंने करीब पांच लाख रुपये की ज्वेलरी लॉकर में रखवाई थी। राशि का कहना है कि बदमाशों ने छत के बारे में पूछा था, लेकिन कह दिया कि ऊपर का तल खाली है। इसके बाद भी बदमाश छत पर गए और गेट बजाया। मगर किसी काम में व्यस्त होने के चलते अरुणा ने सुना नहीं। बदमाशों के जाने के बाद राशि चिल्लाईं, जिसके बाद अरुणा नीचे पहुंची और लैंड लाइन के फोन से पुलिस और परिवार के अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी।

ऑटो से आए थे बदमाश

बदमाशों ने जिस समय घटना को अंजाम दिया, आसपास के घरों की कई महिलाएं बाहर ही बैठी थीं। महिलाओं के मुताबिक उक्त दोनों युवक आटो से आए और गली के तीन-चार चक्कर लगाए थे। राशि के घर से बदमाश भागते हुए निकले तब उन्हें लूट का एहसास हुआ। महिलाओं के मुताबिक एक आटो गली के दूसरे छोर पर खड़ा था।

बदमाशों के घर से निकलते ही आटो सवार उनके पास पहुंचा और दोनों में उसमें बैठकर फरार हो गए। एसपी सिटी आकाश तोमर का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। क्षेत्र के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है। बदमाशों की पहचान कर जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it