बदमाशों ने बाइक सवार से मोबाइल व नकदी लूटी
कोतवाली फेज-3 क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने कंपनी से घर लौट रहे सुपरवाजर तमंचे के बल पर नकदी, मोबाइल और पर्स लूट लिया

नोएडा। कोतवाली फेज-3 क्षेत्र में कार सवार बदमाशों ने कंपनी से घर लौट रहे सुपरवाजर तमंचे के बल पर नकदी, मोबाइल और पर्स लूट लिया।
विरोध करने पर बदमाश गोली मारने की देते हुए फरार हो गए। वहीं सिटी सेंटर के पास ऑटो में बैठे एक युवक से बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ितों ने घटना संबंधित कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस के मुताबिक विजय नगर गाजियाबाद निवासी प्रदीप कुमार सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर हैं।
बुधवार शाम वह एफएनजी रोड होते हुए बाइक से अपने घर जा रहे थे। तभी कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर प्रदीप से जेब में रखी 20 हजार रुपए की नकदी, दो मोबाइल फोन और पर्स लूट लिया। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली फेज 3 पुलिस से की है।
ऑटो में बैठे सेल्स मैनेजर से मोबाइल लूटा
मूलरुप से चंडीगढ़ पंजाब निवासी अमीजोत लांबा परिवार के साथ करोलबाग दिल्ली में रहते हैं। वह सेक्टर-63 स्थित एक कंपनी में सेल्स मैनेजर हैं। पीड़ित ने बताया कि वह गुरुवार सुबह 11 बजे सिटी सेंटर के पास ऑटो में सेक्टर-63 जाने के लिए सवार हुए।
जब वह ऑटो में मोबाइल हाथ में लिए थे तभी एक बाइक सवार बदमाश उनका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस से घटना की शिकायत की है।


