बागपत में लूट की घटना के कुछ देर बाद मुठभेड़ में लुटेरा गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बागपत के सिघावली अहीर क्षेत्र में लूट की घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे गो गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी भाग गए

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के सिघावली अहीर क्षेत्र में लूट की घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक लुटेरे गो गिरफ्तार कर लिया जबकि उसके अन्य साथी भाग गए।
पुलिस अधीक्षक प्रताप गोपेंद्र यादव ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोनीपत (हरियाणा) के जगदीशपुरा निवासी सनी कश्यप मोटरसाइकिल से बागपत के दोझा गांव आ रहा था। दोपहर बाद करीब तीन बजे बड़ौत क्षेत्र में ढोढरा पुल पर चार बदमाशों ने सनी से 15 हजार रूपये, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया।
उन्होंने बताय कि इस घटना की जानकारी होते हुी स्वाट टीम ने बिनौली क्षेत्र के ग्राम धनोरा सिल्वरनगर में हत्या के संबंध में जांच कर घटनास्थल से वापस आ रही थी, तभी लूट की सूचना पर स्वाट टीम ने सिंघावली अहीर क्षेत्र के नगंला पोईस गांव के जंगल में लुटेरों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में विजवाड़ा निवासी साजिद गोली लगने से घायल हो गया जबकि उसके अन्य साथी भाग गये।
श्री यादव ने बताया कि घायल बदमाश के पास से लूटी हुई एक मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन , एक तमंचा और कारतूस बरामद कर लिया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी बागपत ले जाया गया। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश कर रही है।


