दोपहिया में घूम घूम कर मोबाइल फोन की चोरी व लूट, 8 आरोपी गिरफ्तार, 18 फोन जब्त
राजधानी में पुलिस ने घूम घूम कर मोबाइल फोन की चोरी व लूट के दो अलग अलग मामलों का खुलासा किया हैं

रायपुर। राजधानी में पुलिस ने घूम घूम कर मोबाइल फोन की चोरी व लूट के दो अलग अलग मामलों का खुलासा किया हैं। इस दौरान 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे लूट व चोरी के 18 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।
पुलिस को सूचना मिली कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ चौक पास दोपहिया वाहन सवार 02 लडक़े अपने पास अनेकों मोबाईल फोन रखे है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहें है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये दोपहिया वाहन एवं हुलिये के लडक़ो को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
पूछताछ में लडक़ों ने अपना नाम रोहित साहू एवं श्रवण कुमार निवासी गुढिय़ारी रायपुर का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके दोपहिया वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिक्की में 03 नग मोबाईल फोन रखा होना पाया गया।
मोबाईल फोन के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज या किसी प्रकार की अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उनके द्वारा गोलमोल जवाब देकर पुलिस टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने अन्य 04 साथी जो विधि के साथ संघर्षरत बालक है के साथ मिलकर दोपहिया वाहन में घूम घूम कर रायपुर के अलग.अलग स्थानों से लोगों से कुल 09 नग मोबाईल फोन लूट करना बताया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत चारो बालक की पतासाजी कर पकड़ा गया। सभी आरोपी अपचारियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 9 नग मोबाईल फोन तथा लूट की घटना में प्रयुक्त दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 2,50,000 रूपये जप्त किया ।
1 दर्जन मोबाईल फोन चोरी 04 गिरफ्तार
मानसिंग धुव्र ने बताया कि खमतराई स्थित डब्ल्यू.आर.एस मैदान में दशहरा कार्यक्रम देखने गया था तथा अपने मोबाईल फोन को जेब में रखा था। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के जेब में रखें उक्त मोबाईल फोन को चोरी कर ले गया। थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खतमराई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस.पास लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ.साथ तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे।
इसी दौरान घटना में संलिप्त आरोपी पुजारी नगर टिकरापारा निवासी पिंटू मेहरे के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पिंटू मेहरे की पतासाजी कर मोबाईल फोन के संबंध में कड़़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने 03 अन्य साथियों के साथ मिलकर मोबाईल फोन चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।
मोबाईल फोन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी पिंटू मेहरे द्वारा अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर घूम घूम कर रायपुर के अलग अलग स्थानों के भीड़.भाड़ वाले क्षेत्रों से अन्य 11 नग मोबाईल फोन चोरी करना बताया गया है। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी जगबंधु देवांगन एवं विधि के साथ संघर्षरत 02 बालक की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।
चारों आरोपी अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की कुल 12 नग मोबाईल फोन जुमला कीमती लगभग 2,60,000 . रूपये जप्त कर कार्यवाही किया गया।


