Top
Begin typing your search above and press return to search.

मांगे नहीं मानी तो रोडवेज कर्मी करेंगे बड़ा आंदोलन

पानीपत के इसराणा में 22 सितम्बर को होने वाले राज्यस्तरीय नागरिक सम्मेलन को लेकर हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर सोमवार को पलवल डिपो में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया

मांगे नहीं मानी तो रोडवेज कर्मी करेंगे बड़ा आंदोलन
X

पलवल। पानीपत के इसराणा में 22 सितम्बर को होने वाले राज्यस्तरीय नागरिक सम्मेलन को लेकर हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी के आह्वान पर सोमवार को पलवल डिपो में गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता तालमेल कमेटी के नेता वीरेंद्र सिंह धनकड़ व डिपो प्रधान गंगाराम सौरोत ने संयुक्त रूप से की। मीटिंग में रोडवेज कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

तालमेल कमेटी के नेता वीरेंद्र सिंह ने कह कि सरकार के वायदा खिलाफी व 2014 के चुनावी घोषणा पत्र को लागू करने, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, किलोमीटर स्कीम को रद्द करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, रोडवेज के बेड़े में 14 हजार बसों को शामिल करने, विभाग में रिक्त पड़े पदों पर भर्ती करने, निजीकरण पर रोक लगाने जैसी तमाम 32 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 सितम्बर को हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी द्वारा इसराणा (पानीपत) में राज्य स्तरीय नागरिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में कर्मचारी हिस्सा लेंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज एक मात्र ऐसा विभाग जो कम ईंधन में ज्यादा बचत देने वाला सुरक्षात्मक दृष्टी से एक नंबर का विभाग है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में 435 बसें नई आई है। जबकि एक वर्ष के अंदर 500 के करीब बसें कंडम हो जाती है। बावजूद इसके कंडम बसों की जगह नई बसें भी नहीं आ पाई और 369 बसें नई खीरदने के बारे में हाई पावर पर्चेस कमेटी के पास करीब एक वर्ष से उनकी फाइल लटकी पड़ी है। लेकिन उसके बावजूद नई बसें नहीं खरीदी जा रही है। सरकार का केवल एक मात्र ध्यय है कि हरियाणा रोडवेज विभाग को खुर्द बुर्द कर विभाग की तालाबंदी की जाए। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया तो रोडवेज कर्मचारी सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे।

जिसकी जिम्मेदार स्वंय हरियाणा सरकार होगी। मीटिंग में मुख्य रुप से सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान राजेश शर्मा, जिला सचिव योगेश शर्मा, कर्मचारी नेता रामशरण, कुलदीप, लखवीर, चंद्रपाल, भरतलाल, अशोक, ज्ञान सिंह व करतार डागर ने संबोधित किया।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it