बकाया वेतन के लिए अमित शाह को ज्ञापन देंगे रोडवेज कर्मी
राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन रोड़वेज में कर्मचारियों के बकाया वेतन एवं पेंशन के मुद्दे को हल कराने के लिये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन देगा

जयपुर। राजस्थान परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन रोड़वेज में कर्मचारियों के बकाया वेतन एवं पेंशन के मुद्दे को हल कराने के लिये भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ज्ञापन देगा।
फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष नाहर सिंह राजावत ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि यह ज्ञापन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के जयपुर प्रवास के दौरान दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मांगों को लेकर 13-14 सितम्बर को हड़ताल भी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रोडवेज की आर्थिक हालत काफी खराब है तथा कर्मचारियों को दो माह का वेतन बकाया होने के साथ सेवानिवृत कर्मचारियों को 40 माह से परिलाभ नहीं मिला है।
श्री राजावत ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की नीतियों के कारण ही रोड़वेज की हालत खराब हुई।
उन्होंने कहा कि भाजपा शासन में आते ही सड़क मार्गो का राष्ट्रीयकरण समाप्त करने के साथ निजी बस सेवाओं के संचालन की योजना शुरू कर दी।


