मागों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
हरियाणा के सोनीपत बस स्टैंड पर आज रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया

सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत बस स्टैंड पर आज रोडवेज कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
प्रदेश तालमेल कमेटी मागों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शनके आह्वान पर रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड परिसर में दो घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व तीनों डिपो के प्रधान रणबीर मलिक, विक्रम यादव व चंद्रदास ने किया।
कमेटी के नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। पिछले दिनों तालमेल कमेटी के साथ सरकार की जितनी भी बातों पर सहमति हुई थी, सरकार ने उन्हें अभी तक पूरा नहीं किया है। इनमें नई परिवहन नीति को लागू कर पुरानी को रद्द करना, पिछले एक वर्ष का बोनस, 1992 से 2002 तक भर्ती हुए कर्मचारियों को ज्वाइनिंग तिथि से नियमित करना, एक हजार नई बसें शामिल करना समेत कई मांगे शामिल हैं।


