बसों के वाराणसी प्रवेश पर रोक से रोडवेज को नुकसान
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की प्रयागराज डिपो की बसों को वाराणसी शहर में प्रवेश नहीं मिलने से 30 से 40 फीसदी सवारियों की कमी से विभाग को हर रोज लाखों रूपये का नुकसान

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की प्रयागराज डिपो की बसों को वाराणसी शहर में प्रवेश नहीं मिलने से 30 से 40 फीसदी सवारियों की कमी से विभाग को हर रोज लाखों रूपये का नुकसान हो रहा है।
प्रयागराज रोड़वेज के क्षेत्रीय प्रबंधक टी के एस बिशेन ने आज कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन ने किन्ही कारणों से यात्री बसों के शहर में प्रवेश पर रोक लगा दी है। बसों के वाराणसी शहर में प्रवेश की अनुमति को लेकर अधिकारियों को तीन दिन पहले पत्र लिखा गया है।
क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि बसों को शहर के बाहर ही रोकने के कारण प्रयागराज से वाराणसी तक यात्रा करने वाली सवारियों में 30 से 40 फीसदी कमी आयी है जिससे विभाग को राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है। वाराणसी प्रशासन द्वारा लगाई गयी रोक से पिछले कई दिनो से प्रयागराज से जाने वाली बसों को शहर से बाहर कलेट्री फार्म चौराहे पर रोक दिया जा रहा है जिससे वाराणसी तक यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
गौरतलब है कि कलेट्री फार्म चौराहे से कैंट बस अड्डे की दूरी करीब पांच किलोमीटर है। आटो चालक यात्रियों को कैंट बस अड्डा के लिए 20 रूपये प्रति सवारी वसूलते हैं जिस कारण यात्रियों को अतिरिक्त आर्थिक बोझ सहन करना पड़ रहा है।


