रोडवेज कर्मचारी 26 को देंगे धरना
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने आज यहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 26 सितम्बर को एक दिवसीय धरना देने तथा 4 अक्टूबर को भिवानी जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का एलान किया

भिवानी। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स ज्वाइंट एक्शन कमेटी ने आज यहां अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 26 सितम्बर को एक दिवसीय धरना देने तथा 4 अक्टूबर को भिवानी जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव करने का एलान किया।
यह निर्णय कर्मचारियों की यहां हुई एक बैठक में किया गया।
बैठक रोडवेज बस अड्डा परिसर में कमेटी के प्रधान अजय शर्मा एवं घीसू राम यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि 11 सितम्बर को रोडवेज महाप्रबंधक को कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर दस सूत्रीय मांगपत्र सौंपा गया था।
लेकिन अभी तक रोडवेज के जिलाधिकारी ने उस मांगपत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि रोडवेज प्रशासन ने सेवानिवृत्ति के नजदीक एवं वरिष्ठ कर्मचारी और अधिकारियों को गश्ती दस्ते में तैनात किया हुआ है, लेकिन जो जूनियर है।
उन कर्मचारियों को बस अड्डे पर ड्यूटी पर लगाया गया है। जो कि नियमों के खिलाफ है। जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। कर्मचारियों ने रोडवेज प्रशासन पर जातिगत आधार पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।


