सड़क किनारे पार्किंग बनी बाजारों की मुसीबत
यातायात पुलिस और नगर निगम के द्वारा शहर को जाम मुक्त कराने के सारे वादे हर तरह से फेल साबित होते नजर आ रहे हैं

गाजियाबाद। यातायात पुलिस और नगर निगम के द्वारा शहर को जाम मुक्त कराने के सारे वादे हर तरह से फेल साबित होते नजर आ रहे हैं। लोगो को प्रशासन और पुलिस की तरफ से लाख कोशिशों के बावजूद जाम से निजात नहीं मिल पा रही है।
आपको बता दे कि जीटी रोड का जाम किसी से छुपा नहीं है। यहां हर रोज सड़कों पर दुकान, बैंक, बाजार के सामने खड़ी रहने वाली गाड़ियां जाम लगने का कारण बनती है लेकिन अफसोस इन पर कोई यातायात पुलिस और नगर निगम के द्वारा कार्यवाही की लेकिन पुलिस सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ देती है नहीं कि कोई करवाई इसलिए सड़क किनारे बेतरतीब खड़ी इन गाड़ियों से हर मिनट में जाम की समस्या खड़ी हो जाती है, लम्बी कतारें लग जाती हैं जिससे लोगों को समस्या होती है।
यहां के स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि सही पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से लोग सड़क किनारे ही कारे खड़ी कर देते हैं। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती हैं। कुछ ऐसा ही हाल रमते रोड, बस स्टैंड, घण्टाघर पर भी रहा। वही एस पी यातायात का कहना है कि सड़क पर गाड़ी खड़ी करने वालो के चालान काटे जाएंगे और जुर्माना भी वसूला जाएगा।


