मशीनों से ही होगी सड़कों की सफाई, निगमों को उपराज्यपाल ने दिए निर्देश
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज अधिकारियों को सड़कों की सफाई सुधारने के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन खरीदनें के निर्देश दिए हैं

उपराज्यपाल अनिल बैजल ने नगर निगमों की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक की
अधिकारी हों नगर पालिकाओं की सम्पत्तियों के रखरखाव के लिए उत्तरदायी
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज अधिकारियों को सड़कों की सफाई सुधारने के लिए मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन खरीदनें के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन द्वारा ही करें क्योंकि ये मशीनें सड़कों पर धूल नियंत्रित करके पर्यावरण को सुरक्षित कर सकती हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि नगर निगम और डीडीए के बाजारों को पुनर्विकसित करने के लिए एक उचित योजना बनाएं जिसमें स्ट्रीट फर्नीचर, पार्किंग, पार्कों का रखरखाव तथा साइन बोर्ड सही तरीके से लगाने को शामिल किया जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि दुकानदारों को अपने आसपास साफसफाई अतिक्रमण मुक्त करने के लिए उत्तरदायी बनाया जाए और सभी नगर निगम अपने बायलाज में शामिल करें।
उपराज्यपाल ने तीनों नगर निगमों को समुदाय के लिए पेशेवर देय पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए कहा। उन्होंने यह भी कहा कि फ्लाईओवर के नीचे की जगह का सौंदर्यकरण किया जाए। अपने अपने इलाकों में निगमों को पानी के एटीएम के लगाने के काम में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने निर्माण एवं मलवा के उत्पादों का उपयोग करने के लिए समुदाय, सरकारी संगठनों को प्रोत्साहित करने पर बल दिया।
उपराज्यपाल ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी नगर निगम की संपत्तियों, पार्क, फ्लाईओवर, ओपन जिम आदि के रखरखाव के लिए उत्तरदायी होने चाहिए और नियमित रूप से इन अधिकारियों के के कार्यो की भीनिगरानी करनी चाहिए।
श्री बैजल नगर निगमों के कामकाज की समीक्षा कर रहे थे। इस बैठक में दक्षिणी नगर निगम आयुक्त ने सैट्रल जोन में कूड़ा एवं संग्रहण एकीकृत प्रणाली शुरू किए जाने, द्वारका के लिए दो मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनें लेने की जानकारी दी साथ बताया किमहिलाओं के लिए रेस्टोरेंट्स, पैट्रोल पम्पों के590 शौचालयों को चिन्ह्ति किया गया है और सभी स्थानों पर नि:शुल्क शौचालय के बोर्ड भी लगे हैं।
एक जैसे बिल बोर्ड, साईनेज के संबंध में बताया कि 670 यूनिफार्म बिल बोर्ड, साईनेज लगा दिए गए हैं। कुल 155 निगम एवं डीडीए मार्किट में से 41 बाजारों का पुनर्विकास हो चुका है। सड़कों पर फर्नीचर के लिए 150 स्थानों पर काम शुरू हो चुका है। उत्तरी दिल्ली निगम ने भी अपने कामकाज का ब्यौरा रखा व बैठक में दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, शहरी विकास के प्रधान सचिव के अलावा डीडीए के प्रधान आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।


