सेक्टर-18 की सड़कों को पार्किंग से दिलाया जाए छुटकारा
सेक्टर-18 में मल्टीलेवल पार्किंग संचालित होने के बाद एक बार फिर से व्यापारियों ने सेक्टर-18 बाजार को पूरी तरह से पार्किंग मुक्त करने की आवाज बुलंद कर दी है

नोएडा। सेक्टर-18 में मल्टीलेवल पार्किंग संचालित होने के बाद एक बार फिर से व्यापारियों ने सेक्टर-18 बाजार को पूरी तरह से पार्किंग मुक्त करने की आवाज बुलंद कर दी है। जिससे बाजार में आने वाले ग्राहकों को आसानी से घूमने, टहलने व खरीदारी करने का मौका मिल सकें। इसके लिए सेक्टर-18 मार्केट ऑनर्स एसोसिएशन ने कमान संभाली है।
जल्द ही नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों से उस वादे को पूरा करने का आग्रह करेंगे। जिसमें अधिकारियों ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया था कि जब मल्टीलेवल पार्किंग सेक्टर-18 बाजार में बनकर तैयार हो जाएगी। तो सरफस पार्किंग का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा।
व्यापारियों का कहना है कि सेक्टर-18 की पार्किंग और जाम की समस्या से यहां के कारोबार को चौपट कर दिया है। इसको लेकर लंबे समय से प्राधिकरण से मांग की जा रही है कि बाजार में पार्किंग को व्यवस्थित किया जाए। जिससे इस सेक्टर में जाम की समस्या उत्पन्न न हो। समस्या को देखते हुए तमाम ग्राहक बाजार में आने से कतराते है।
बाजार से सटे शॉपिंग माल्स में चले जाते है। इस कारण बाजार का कारोबार करीब 70 फीसद नीचे आ चुका है। बाजार में सक्रिय पार्किंग माफिया शोरूम के बाहर ही वाहनों की पार्किंग करा शुल्क वसूलने में जुटे जाते है। इस कारण ग्राहकों को बाजार के अंदर और शोरूम तक पहुंचने में दिक्कत होती है।
किराया भी नहीं निकल रहा
बाजाार में करीब 500 शोरूम संचालित हो रहे है, लेकिन तमाम शोरूम का किराया नहीं निकल पा रहा है, क्योंकि बाजार में ग्राहक पार्किंग की समस्या के चलते नहीं पहुंचते है। हालात यह है कि बाजार में अधिकाश दुकाने अब खाली पड़ी है। अब व्यापारी आरोप लगा रहे है कि करोड़ रुपए की दुकान बेचने के बाद प्राधिकरण के अधिकारी खुद ही धंधा नहीं करने दे रहे है। बाजार में दिक्कतों को उत्पन्न करवा कर शॉपिंग माल्स को फायदा पहुंचाने का प्रयास कर रहे है।
पूर्व सीईओ के आदेश का पालन नहीं हुआ
पूर्व सीईओ रमा रमण ने कई बार इस बाजार का दौरा कर वाहनों की पार्किंग एक तरफ और एक लाइन कराने का आदेश जारी किया था, लेकिन आज तक उनके आदेश की इस बाजार में पालना नहीं हो सकी। जबकि वह बाजार में व्यापारियो को पूरी तरह से आश्वासन देकर गए थे कि पार्किंग ठेकेदार की इस हरकत पर पूर्ण विराम लग जाएगा।


