सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त को लेकर सड़क बनाने का काम हुआ शुरू
मेयर आशा शर्मा ने शहर के सभी सड़क को गड्ढ़ामुक्त कराने का निर्माण कार्य शुरू करवाया दिया

गाज़ियाबाद। मेयर आशा शर्मा ने शहर के सभी सड़क को गड्ढ़ामुक्त कराने का निर्माण कार्य शुरू करवाया दिया है आपको बता कि पानी भरने की वजह से सड़कें कई स्थानों पर से टूटी हुई थी और सड़क के मध्य गहरे गड्ढ़े होने से क्षेत्र के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी आए दिन लोग दुर्घटना का भी शिकार हो रहे थे क्योंकि मेन रोड से रोजाना हजारों की संख्या में लोगों का वाहनों से आना जाना लगा रहता है। लोगों की परेशानी को देखते हुए महापौर ने सड़क के गड्ढ़ों को भरवाने का कार्य शुरू करवा दिया है।
शहर में गड्ढ़ामुक्त किए जाने वाले मार्ग- राजनगर से सिहानी गोदाम के सामने वाली रोड, अम्बेडकर चौक रोड से पटेलनगर वाली रोड, नंदग्राम मेन रोड, गांधी नगर साई मंदिर के पास, वार्ड 96 मोहल्ला नेहरूनगर, वार्ड 92 देवी मंदिर ईदगाह वाली रोड, वार्ड 95 जस्सीपुरा से पीएससी चौक से गौउशाला, वार्ड 88 तुराबनगर, मोहननगर जोन से शालीमार गार्डन, राजीव कालोनी पुलिस चौकी के पास की सड़कें, इसके अलावा वसुंधरा जोन से विजयनगर जोन, कविनगर तक की सड़कें गड्ढ़ामुक्त की जाएंगी।


