कटनी गुमला हाईवे पर सड़क बहने से वाहनों का आवागमन हुआ ठप्प
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुनकुरी के पास निर्माणाधीन सड़क परियोजना का एक परिवर्तित मार्ग आज सुबह बारिश में बहने से यहां वाहनों का आवागमन ठप्प

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कटनी गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुनकुरी के पास निर्माणाधीन सड़क परियोजना का एक परिवर्तित मार्ग आज सुबह बारिश में बहने से यहां वाहनों का आवागमन ठप्प हो गया है।
इसके साथ पत्थलगांव कांसाबेल तक 30 कि.मी. की मुख्य सड़क दलदल में बदल गई।
कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने आज सड़क निर्माण एजेंसी पर गुणवत्ता की अनदेखी के साथ लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
श्री मिंज ने कहा कि छत्तीसगढ़ को झारखंड राज्य से जोड़ने वाली इस सड़क पर वाहनों का आवागमन ठप्प हो जाने के संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री को भी शिकायत की गई है।
उन्होने बताया कि बरसात के मौसम में मुख्य सड़क की बदहाली से प्रति दिन सौ से अधिक यात्री बसों को भी इस अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
श्री मिंज ने बताया कि कुनकुरी से झारखंड की सीमा तक सड़क निर्माण कार्य करने वाली निर्माण एजेंसी व्दारा निर्धारित मापदंड की अनदेखी के संबंध में 3 माह पहले ही मुख्यमंत्री को शिकायत कर दी गई थी।
उन्होंने कहा कि यहां सिरी नदी में पानी के तेज बहाव को नजरअंदाज कर महज एक पाईप से परिवर्तित मार्ग बनाने से ही यहां की सड़क का हिस्सा कट गया है।


