सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई
सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन, परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सुरक्षा के आवश्यक उपाय करने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता

बेमेतरा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ शासन, परिवहन विभाग ने सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं सुरक्षा के आवश्यक उपाय करने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में ब्लैक स्पॉट की पहचान एवं सुधार, सुधारे गए ब्लैक स्पॉट पर सुधार उपरांत दुर्घटनाओं की मॉनिटरिंग, ब्लैक स्पॉट की पहचान, सुधार हेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा नियत प्रोटोकाल, कैलेण्डर के अनुसार कार्यवाही, सड़कों का यातायात संकेतक, चेवावनी, ट्रेफिक कॉलिंग, ड्रायविंग में विचलित करने वाले होर्डिंग्स हटाया जाना, फुटपाथ, पार्किंग, सर्विस लेन से अतिक्रमण हटाना, दुर्घटनाओं के कारण व कारकों की समीक्षा कर उपचारात्मक कार्यवाही, पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट एवं अन्य ट्रैफिक नियमों के पालन की कार्यवाही तथा खतरनाक तरीके से वाहन चालन पर ड्रायविंग लायसेेस निलंबन की कार्यवाही, स्कूल बस की चेकिंग सुरक्षा तथा स्कूली बच्चों के सुरक्षित परिवहन की व्यवस्था, प्रदूषण की रोकथाम हेतु कार्यवाही, दुर्घटनाओं के शिकार हुए लोगों की तत्काल मदद, चिकित्सा हेतु प्रबंध, जिला सड़क सुरक्षा समिति गठन संबंधी अधिसूचना में दिए गए बिंदुओं का पालन, जिले में विभिन्न विभागों एजेंसियों के समन्वय से यातायात नियमों के पालन, शिक्षा एवं जागरूकता एवं बेहतर व सुरक्षित यातायात हेतु अन्य आवश्यक उपाय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।


