कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई सेवा प्रभावित
समूचे उत्तर भारत में पिछले चौबीस घंटाें के दौरान कोहरा छाये रहने से सड़क, रेल और हवाई सेवा पर बुरी तरह प्रभावित रहा और इससे कल तक राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।

चंडीगढ़। समूचे उत्तर भारत में पिछले चौबीस घंटाें के दौरान कोहरा छाये रहने से सड़क, रेल और हवाई सेवा पर बुरी तरह प्रभावित रहा और इससे कल तक राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटों में पंजाब तथा हरियाणा में कहीं-कहीं घने कोहरा छाया रहेगा।कोहरे के कारण दिल्ली तक भी प्रभावित हुई है।
अगले दो दिन मौसम खुश्क रहेगा और हल्का कोहरा छाया रहेगा लेकिन 14 से 15 नवंबर तक क्षेत्र में हल्की बारिश हो सकती है। इससे धुंध से राहत मिल सकेगी।
क्षेत्र में हिसार, करनाल, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, सुंदरनगर, दिल्ली में कोहरे से यातायात प्रभावित रहेगा तथा उड़ानें देर से छूटेंगी और ट्रेनें भी देर से पहुंचेंगी।
क्षेत्र में अादमपुर का तापमान सबसे कम सात डिग्री रहा।चंडीगढ़ का न्यनूनतम तापमान 11 डिग्री, हिसार, करनाल, लुधियाना का तापमान 10 डिग्री, नारनौल, अमृतसर, पटियाला में 11 डिग्री, रोहतक में 12, बठिंडा में 13, दिल्ली में 13, जम्मू में 11 और श्रीनगर का न्यूनतम तापमान 1़ 5 डिग्री दर्ज किा गया।
हिमाचल में ठंड ने दस्तक दे दी तथा शिमला का न्यूनतम तापमान 9़ 4 डिग्री, मनाली का 4़ 0, कांगडा का 9़ 2, धर्मशाला में 8़ 8, भुंतर में 5़ 5, सुंदरनगर में 5़ 7, नाहन में 11, उना में 8़ 5, सोलन में 6़ 5, कल्पा में 1़ 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।


