मनोज तिवारी के आवास पर हुए हमले के पीछे रोड रेज का मामला नहीं: पुलिस
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के आवास पर कल देर रात हुए हमले को पुलिस सिर्फ रोड रेज का मामला मानने से इन्कार कर रही है
नयी दिल्ली। दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष मनोज तिवारी के आवास पर कल देर रात हुए हमले को पुलिस सिर्फ रोड रेज का मामला मानने से इन्कार कर रही है। दिल्ली के विशेष पुलिस आयुक्त एम के मीणा ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में शक के अाधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्हाेंने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला था कि कल देर रात करीब डेढ़ बजे श्री तिवारी के दो कर्मचारियों ने लुटियन दिल्ली से गुजरते वक्त एक कार को पीछे से हल्की टक्कर मार दी थी। इस पर कार सवार लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की और बाद में अपने साथियाें को बुलाकर श्री तिवारी के घर पर हमला करवाया।
तिवारी ने कहा है कि यह जानलेवा हमला था जिसमें उनके घर पर तैनात दो कर्मचारियों को काफी चोट आयी हैं। मीणा ने कहा कि पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है। ऐसा लगता है कि यह सिर्फ रोडरेज का मामला नहीं है।
गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। श्री तिवारी ने भी हमले के पीछे राजनीतिक साजिश की शंका जताई है। उनका कहना है कि उन्हें जानबूझ कर निशाना बनाया गया है।
हालांकि हमले के समय वह घर पर मौजूद नहीं थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार श्री तिवारी के 159 नार्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर कल देर रात सात-आठ लोग अचानक आ धमके और वहां तैनात कर्मचारियों को भद्दी गालियां दीं और उनकी पिटाई की। दिल्ली भाजपा ने श्री तिवारी के आवास पर हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।


