पुलिस की कार्यप्राणाली के खिलाफ रोड़वेज कर्मियों ने डिपो में दिया धरना
रोडवेज बस डिपो कासना में चालक परिचालक ने कसना थाना पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया

ग्रेटर नोएडा। रोडवेज बस डिपो कासना में चालक परिचालक ने कसना थाना पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए धरना प्रदर्शन किया। रोडवेज कर्मियों ने कासना डिपो पर जमकर हंगामा काटा।
प्रदर्शन कर रहे चालक परिचालक का कहना है बीती रात परीचौक पर कासना पुलिस ने चालक कृष्ण कुमार को अवैध तरीके से हिरासत में ले लिया और उसके साथ मारपीट की। जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश रोडवेज बस चालक व परिचालक हड़ताल पर चले गए और मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए।
अचानक रोडवेज कर्मियों द्वारा हड़ताल पर जाने के कारण बस में सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बस चालकों का कहना है पुलिस द्वारा उनसे रोजाना परीचौक पर मारपीट की जाती है और बेवजह बस का चालान काट दिया जाता है। उन्होंने कई बार रोडवेज के अधिकारीयों तक शिकायत पहुंचाई है लेकिन उन्हें कोई रहत नहीं मिल रहा है।
पुलिस ने मामले अपनी दलील दी है बस चालक निर्देशों का पालन नहीं करते हैं और गलत जगह बस खड़ा कर देते हैं जिस कारण परीचौक पर भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इधर हड़ताल व हंगामा की सूचना पर मौके पर एआरएम लव कुमार और सीओ ग्रेटर नोएडा निशांक शर्मा मौके पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे रोडवेज कर्मियों को को समझा बुझाकर शांत कराया।


