सड़क खस्ताहाल, लोगों का आवागमन दूभर
नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के लोगों को नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ उदासीनता का दंश झेलना पड़ रहा है

गौरेला। नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 12 के लोगों को नगर पंचायत के अधिकारियों के साथ उदासीनता का दंश झेलना पड़ रहा है यहां कई सालों से सड़क नहीं बनी लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वार्ड क्रमांक 12 में लंबे समय से परेशान लोगों के द्वारा सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी जिससे पूर्व के पार्षदों ने ध्यान ना देते हुए आज तक सड़क का निर्माण नहीं किया जा सकता इसका खामियाजा वार्ड के लोगों को भुगतना पड़ रहा है सड़क नहीं होने के कारण वार्डवासी , तो कभी बच्चे गिरते रहते हैं जिसकी शिकायत नगर पंचायत को करने पर शीघ्र ही सड़क निर्माण का कराए जाने का भरोसा दिलाया गया था।
उसके बाद आज तक सड़क निर्माण का काम नहीं किए जाने से लोगों परेशानी से जूझना पड़ रहा है वार्ड के लोगों ने बताया कि विगत 10 से 12 साल पहले सीसी रोड का निर्माण हुआ था जो आज पूरी तरीके से सड़क खत्म हो चुकी है रोड का नामोनिशान नहीं बचा में है लोगों को परेशानी हो रही है लेकिन जनप्रतिनिधि के द्वारा ध्यान नहीं दे रहे जिससे वार्ड वासियों में रोष है ।
राशि स्वीकृत होते ही काम होगा शुरु
वार्ड क्रमांक 12 में दस लाख का डामर रोड का टेंडर हो गया है जिसकी राशि स्वीकृत होते ही वसुंधरा दिन में काम चालू हो जाएगा। सड़क निर्माण का काम मेन रोड से महेश जायसवाल के घर तक किया जाएगा ।
शकीला बेगम, अध्यक्ष न पं
सुनवाई नहीं
रोड नहीं होने से बहुत परेशानी होती है आए दिन कोई न कोई हादसे का शिकार होता है। कई बार शिकायत करने पर कोई सुनवाई नहीं हो हुई।
आशा जायसवाल


