रात के अंधेरे में किया जा रहा सड़क निर्माण
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में लगातार अनियमितता बरती जा रही है

ठेकेदारों पर मनमानी का आरोप, अधिकारी मौन
रतनपुर। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सड़क निर्माण कार्य में लगातार अनियमितता बरती जा रही है। विभागीय अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से रात के अंधेरे में भ्रष्टाचार कर सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है । जिसे रोकने मे विभागीय अधिकारी फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
समीपस्थ ग्राम पंचायत पोड़ी मोहदा बछाली खुर्द से लेकर सेमरा चपोरा तक जर्जर मार्ग से निजात के लिए ग्रामीणों की निरंतर मांग के बाद ग्रामीणों एवं राहगीरों को आवागमन की सुविधा देने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 970.97 लाख रुपये की राशि से बनाई जा रही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में लगातार अनियमितता बरती जा रही है।
जिसे पूरा करने की जिम्मेदारी लैंड मार्क रायल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर को दी गयी है। चपोरा खूंटापारा गंगा सागर की पुलिया निर्माण पोड़ी मोहदा दोना सागर की अवैध मुरूम खनन गुणवत्ताहीन रिटर्निग वॉल से लेकर स्तरहीन गिट्टी के उपयोग के कारण यह मार्ग शुरू से ही विवादों में घिरा हुआ है। जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से भी की जा चुकी है।
विभागीय अधिकारियों की बेपरवाही का फायदा उठाते हुए अब ठेकेदार रात के अंधेरे में पक्की सड़क निर्माण कर भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं।डामरीकरण की सड़क में डामर की मात्रा बहुत कम डाली जा रही है जिसकी वजह से पक्की सड़क खराब होने की संभावना भी बनी हुई है। जिसे रोकने में विभागीय अधिकारी बेबस नजर आ रहे हैं।
स्तरहीन निर्माण कार्य की लगातार शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाहीं नही होने से ठेकेदार और आला अधिकारियों के बीच मिलीभगत का आरोप लगना लाजमीं है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत् चपोरा खूंटा पारा और गंगा सागर के पुलिया निर्माण में ठेकेदार द्वारा मनमानी करते हुए स्तरहीन सामग्री का उपयोग कर गुणवत्ता हीन पुलिया निर्माण कार्य किया गया।और अब दोनासागर के रिटर्निंग वाल निर्माण के मानकों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा है।जिसकी शिकायत होने के बाद भी विभागीय अधिकारी कुंभकर्णी नींद से उठ नहीं पा रहे है।
ठेकेदार द्वारा लगातार मनमानी कर स्तरहीन निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है जिस पर विभागीय अधिकारी मौन बैठे हुए हैं। अधिकारी गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य को करवाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
कार्रवाई की जाएगी
सभी पंचायत के सरपंच और सचिव को अवैध उत्खनन रोकने का अधिकार जितना हमें है उतना उन्हें भी है अगर उत्खनन हो रहा है तो पंचायत की मिलीभगत से हो रहा है यदि वह नहीं पकड़ सकते तो मुझे यह अनुविभागीय अधिकारी को लिखित में शिकायत करें कार्रवाही की जायेगी।
आर मालवे
जिला खनिज अधिकारी
गुणवत्तापूर्ण कार्य
यदि कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा है तो रात में करवाने में भी कोई दिक्कत नहीं है, ठेकेदार को अनुबंध अवधि में कार्य पूर्ण करने की बाध्यता होती है,वैसे अब मेरा ट्रांसफर हो गया है।
हरिओम शर्मा
कार्यपालन अभियंता


