पुराने हाईकोर्ट के सामने धसकी सड़क बाल-बाल बचे लोग
आज सुबह पुराने हाईकोर्ट के सामने अचानक सीवरेज की सड़क धंस गई

बिलासपुर। आज सुबह पुराने हाईकोर्ट के सामने अचानक सीवरेज की सड़क धंस गई। अचानक सड़क धसकने से बाइक सवार कुछ लोग बाल-बाल बच गए। इसी दौरान एक ट्रेलर धसी सड़क में फंस गई। किसी तरह यहां पर लोगों ने रास्ता को बंद किया बड़ा हादसा टल गया।
कांग्रेस पार्षद शैलेन्द्र जायसवाल ने वार्ड के नागरिकों के साथ मिलकर यहां पर घटिया सड़क को लेकर जमकर हंगामा किया। बेरिकेट्स लगाकर प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस पार्षद ने आमजनों की सुरक्षा भी की। इसी बीच नगर निगम के आयुक्त एवं पीडब्ल्यूडी के अफसरों को पार्षद शैलेन्द्र ने घटना की जामनारी दी लेकन कोई भी जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंचा। यहां पर कांग्रेस नेता नरेंद्र बोलर, शैलेष पाण्डेय समेत अनेक कांग्रेसजन पहुंच गए तथा चक्काजाम की चेतावनी देते हुए जमकर हंगामा किया। नरेंद्र बोलर ने कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर पीडब्ल्यूडी सड़क नहीं बनाता है तो कल कांग्रेसजन यहां चक्काजाम करेंगे।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता अटल श्रीवास्तव अभयनारायण शेख नजरूद्दीन, शिवा मिश्रा ने शहर में चल रहे विकास कार्य को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और कहा कि विकास के नाम पर शहर में लीपापोती की जा रही है। आखिर योजनाओं का पैसा कहा जाता है? भाजपा नेता जनता को बताए। कांग्रेस ने भ्रष्टाचार के मामले में आंदोलन की चेतावनी भी दी है और कहा कि शहर के विधायक को ठीक चुनाव के पहले विकास की सुध आती है।
गांधी नगर के कांग्रेस पार्षद शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि चार करोड़ की लागत से तारबाहर चौक से लेकर गांधी चौक तक सीवरेज की सड़क बनाने की पीडब्ल्यूडी को जिम्मा सौंपा गया। सीवरेज की सड़क खुदाई के बाद एक साल पहले यहां पर जानलेवा सड़क धंसक गई थी। आनन फानन में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने काम चलता सड़क बना दी थी।,
आज सुबह 7 बजे अचानक पुराने हाईकोर्ट के सामने सीवरेज की सड़क धंसक गई। लोग बाल बाल बचे। शैलेंद्र ने बताया कि उन्होंनें पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर तथा निगम आयुक्त को घटना की जानकारी दी लेकिन कोई भी जिम्मेदार अफसर नहीं पहुंचा। सीवरेज के कुछ कर्मचारी धंसी सड़क को पाटने के लिए एक ट्रेक्टर रेत लेकर पहुंचे थे लेकिन पीडब्ल्यूडी की सड़क में निगम के काम का विरोध करते हुए कांग्रेसजनों ने जमकर हंगामा किया।
इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। नरेंद्र बोलर, शैलेन्द्र जायसवाल, शैलेष पाण्डेय का कहना है कि पुराने हाईकोर्ट के सामने सड़क डाकरीकरण के लिए 93 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं लेकिन पीडब्ल्यूडी का कहना है कि नगर निगम ने डामरीकरण की राशि नहीं दी है।
अब निगम के अधिकारी घटिया सड़क जानलेवा बनने पर अपनी सफाई देते हुए कह रहे हैं कि पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण की राशि दे दी गई है लेकिन शैलेन्द्र जायसवाल का कहना है कि अब पीडब्ल्यूडी को गांधी नगर की यह सड़क बनाना है तो निगम व सिम्पलेक्स के कर्मचारी गड्ढा पाटने के लिए क्यों पहुंचे? 82 करोड़ की सड़क निर्माण के नाम पर निगम में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। 200 करोड़ के विकास कार्य के नाम पर शहर में लीपापोती की जा रही है। यह सब चुनाव के समय क्यों होता है। कल कांग्रेसजन यहा चक्काजाम करेंगे। कांग्रेस के नेता शैलेश पाण्डेय का कहना है कि शहर में घटिया निर्माण कार्य कर लोगों की जान आफत में बन आई है।
सीवरेज की खोदी सड़क में कई लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन निगम प्रशासन नहीं चेता। निगम आयुक्त महापौर तथा सभापति की जिम्मेदारी बनती है कि शहर में घटिया निर्माण कार्य पर रोक लगाए। कांग्रेसजन भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलन करेगी।
ज्ञात हो कि बिहारी टाकिज मार्ग में पिछले एक साल से घटिया सड़क निर्माण को लेकर कांग्रेसजन आंदोलन कर रहे हैं। अब यहां पर एक करोड़ का सड़क निर्माण मेें भी लीपापोती की जा रही है। इसके पहले कांग्रेस ने इंदु चौक में घटिया डामरीकरण को लेकर पीडब्ल्यूडी को घेरा था। अफसरों का अपनी गलती मानना पड़ा तथा 30 एमएम लेयर की जगह 15 एमएम की सड़क पर फिर से डामरीकरण करना पड़ा। आज पुराने हाईकोर्ट के सामने जानलेवा गड्ढा को कांग्रेसजनों ने पाटने नहीं दिया तथा जमकर हंगामा किया। यहां सड़क पर बेरिकेट्स लगा दिया गया है। पुलिस बल तैनात है तनाव की स्थिति है।


