सड़क लबालब,नाला में बहने से बची वृद्धा
जिले भर में जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से किसी तरह का आभास राह चलते लोगों को नहीं हो पाता

कोरबा। जिले भर में जगह-जगह गड्ढों में तब्दील सड़क पर बारिश का पानी भर जाने से किसी तरह का आभास राह चलते लोगों को नहीं हो पाता है। बुधवार की दोपहर एकाएक हुई मूसलाधार बारिश में एक बड़ा हादसा तब होते-होते रह गया जब एक बुजुर्ग महिला नाला में गिर पड़ी।
समय रहते उसे बचा लिया गया। खबरों के मुताबिक यह घटना कटघोरा से कसनिया जाने वाले मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास सामने आई। यहां हर बारिश में सड़क लबालब हो जाती है और सड़क के किनारे पुरानी कच्ची नाली भी ऊफान पर रहती है। दो दिन पहले लबालब सड़क पर बने गड्ढा और नाली का आभास न हो पाने पर एक बाईक सवार गिर गया था जिसे लोगों ने बचाया।
आज दोपहर रास्ते से गुजर रही वृद्धा को भी नाली का आभास नहीं हुआ और वह रास्ते से गुजरते वक्त पलक झपकते ही नाला में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत ना से बाहर निकाला। याद रहे कटघोरा का यह मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुका है। जिले में ऐसे कई प्रमुख मार्ग हैं जो अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं लेकिन आंसू अब तक नहीं पोछे जा सके हैं।


