सड़क किनारें खड़ी ट्रकों से बढ़ रही दुर्घटनाएं
अंचल में निरंतर गति से बढ़ रही सीमेंट संयंत्रों के अलावा और भी छोटी बड़ी कंपनियों में चलने वाली लंबी ट्रको की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते सड़क मार्गो पर चलना दूभर हो गया

खरोरा। अंचल में निरंतर गति से बढ़ रही सीमेंट संयंत्रों के अलावा और भी छोटी बड़ी कंपनियों में चलने वाली लंबी ट्रको की लगातार बढ़ रही संख्या के चलते सड़क मार्गो पर चलना दूभर हो गया है। ट्रक वालो की मनमानी के चलते राहगीर परेशान नजर आ रहे। सिमगा-बलौदा बाजार व हिरमी-रावन से खरोरा पहुँच मार्ग पर आप इन लंबी बड़ी गाड़ियों की कारनामे देख सकते है। किंतु हद तो तब हो जाती जब गाड़िया कभी रात हो या दिन सड़क किनारे गाड़िया खड़ी कर दी जाती है।
जिसमे आये दिन दुर्घटाओं की शिकार राहगीरों को होना पड़ती है। ईसके अलावा सुहेला-बलौदाबाजार बीच सीमेंट सयंत्र की गेट के पास ही लंबी बड़ी गाड़िया दर्जनों की कतार पर खड़ी रहती है। बग़ैर त्रिपाल ढके ही गाड़िया धूल की गुब्बारे उड़ाती सड़को पर बेधक दौड़ रही है। आखिर इन सब लापरवाही की जिमेदारी किसकी होगी।
सेप्टी व सुरक्षा की बड़ी बड़ी बातें करने वाली सीमेंट सयंत्र की अधिकारी-कर्मचारियों को पता नही होगी किस तरह से बाहर सड़क किनारे खड़ी लापरवाह गाड़ियों से लोग टकराकर दुर्घटाओ की शिकार हो रही है। इसके अलावा हिरमी सीमेंट सयंत्र में भी ट्रक यार्ड होने के बावजूद लंबी कतारों पर सड़क किनारे हीट्रक खड़ी कर दी जाती है


