राजधानी में डिवाइडर की गलत कटिंग से हो रहे हैं सडक़ हादसे
राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अन्य स्थानों पर डिवाइडर की गलत कटिंग से सडक़ हादसे होते हैं

रायपुर। राजधानी के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अन्य स्थानों पर डिवाइडर की गलत कटिंग से सडक़ हादसे होते हैं। इसकी मुख्य वजह मरीन ड्राइव से लेकर रायपुर में मैग्नेटो माल तक डिवाइडर के बीच में बनाई गई कटिंग है जहां से वाहन चालक क्रास करते हैं। दिन में क्रास करने से अक्सर जाम लग जाती है और रात में इस तरह वाहनों को मोडऩे पर हादसे के शिकार होते हैं।
वहीं सर्विस रोड का भी यही हाल है। एक दिन पहले हुए हादसे में मुख्य बात सामने आई। तेज रफ्तार कार चालक ने दो स्कूटी सवार युवतियों को और एक बाइक चालक को टक्कर मार दिया। हादसे में कार भी डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में जिसमें पांच लोग घायल हो गए और एक युवती की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब युवतियां सर्विस रोड से मुख्य सडक़ के लिए गाड़ी मोड़ रही थीं। इसी दौरान हादसा हुआ।
ये खामियां दिखीं
तेलीबांधा चौक से वीआइपी चौक तक काफी तेज रफ्तार में वाहन निकलते हैं, पेट्रोल पंप की तरफ से वाहन चालक रांग राइड से आते हैैं, तेज रफ्तार की वजह से डिवाइडर से क्रास करने वाले वाहन नहीं दिखते,. बस संचालकों ने वहीं अवैध बस स्टैैंड बना लिया है,यातायात पुलिस ने घटना स्थल का किया निरीक्षण,
यातायात डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि हादसे के बाद टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद हादसे की वजह जानी। वहीं अब उसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।


