श्रद्धालुओं का वाहन सागर में हादसे का शिकार, सात की मौत
मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज सुबह एक निजी एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में एसयूवी सवार पांच महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हैं

सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले में आज सुबह एक निजी एसयूवी और ट्रक की आमने-सामने की भीषण भिड़ंत में एसयूवी सवार पांच महिलाओं सहित सात लोगों की मौत हो गयी तथा दस अन्य घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मृतक एक ही परिवार के सदस्य बताए गए हैं, जो दमोह जिले के बटियागढ स्थित गंजबरखेरा गांव से शाहगढ के पास बगाझ माता मंदिर के दर्शन के लिए आ रहे थे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह 10 बजे सागर-छतरपुर मार्ग पर हीरापुर रोड में ट्रक और एसयूवी की आमने सामने की भिंडत हो गई।
इसमें एसयूवी सवार 17 लोगों को गंभीर हालत में शाहगढ अस्पताल लाया जा रहा था, कि रास्ते में ही दो महिलाओं ने दम तोड दिया।
वहीं दो अन्य की शाहगढ अस्पताल मे मृत्यु हो गयी, जबकि गंभीर रूप से तीन अन्य को जिला चिकित्सालय सागर भेजा गया, जहां उनकी मृत्यु हो गयी।
मृतकों की पहचान बडीरानी (75), सुमतरानी (65), सियारानी (60), मझलीरानी (50), भानसिंह (45), शीलरानी (35) और रूक्मन के रूप में की गयी है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


