ग्रेटर नोएडा में सड़क दुर्घटना, 5 की मौत
उत्तरप्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर स्थित ग्रेटर नोएडा के मच्छा गांव के नजदीक एक वैगनआर कार की सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर होने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर स्थित ग्रेटर नोएडा के मच्छा गांव के नजदीक एक वैगनआर कार की सड़क पर खड़े ट्रक से टक्कर होने से कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वालों में एक महिला समेत तीन बच्चे शामिल हैं।
5 people killed, 4 injured in a collision between a truck and a car in Greater Noida.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 15, 2018
पुलिस अधीक्षक देहात सुनीति सिंह ने बताया कि बुधवार की रात ग्रेटर नोएडा के बढ़पुरा गांव निवासी मनवीर अपने परिवार के साथ गाजियाबाद एक शादी में शामिल होने गए थे। जहां से वह रात करीब 12:30 बजे वैगनआर में सवार होकर वापस लौट रहा थे।
रास्ते में बादलपुर थाना क्षेत्र के डेरी मच्छा गांव के नजदीक सड़क पर खराब अवस्था में खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गयी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार में फंसे घायलों को पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद मनवीर (38), नीतू (26), अर्जुन (12), निशा (8) और खुशी (6) को मृत घोषित कर दिया। घायलों में तीन की हालत अभी चिंताजनक बनी हुई है जबकि दो बच्चों की हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि कार की रफ्तार दुर्घटना के समय अधिक थी जिस कारण यह घटना हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


