आंध्र प्रदेश में सड़क दुर्घटना, पांच लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर-मुंबई राजमार्ग के संगम मंडल के डुव्वुरु गांव के पास मंगलवार को एक दूध की गाडी और ऑटो रिक्शा की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी

नेल्लूर। आंध्र प्रदेश के नेल्लोर-मुंबई राजमार्ग के संगम मंडल के डुव्वुरु गांव के पास मंगलवार को एक दूध की गाडी और ऑटो रिक्शा की टक्कर में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और अन्य चार घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि तालाब में मछली पकड़ने के लिए करीब 10 मजदूर ऑटो रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार दूध की वैन ने ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें चार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी। मतृकों की पहचान बाबू (55), टी रामानैया (60), के मलकोंडाया (50), जी सेनैय्या (50) और एम सेनैया के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य व्यक्ति की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी।
दूध वैन चालक समेत अन्य घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद क्षेत्रीय निरीक्षक सुरेश बाबू और उप-निरीक्षक के श्रीकांत ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामला दर्ज कर लिया है।
मंत्री एम गौतम रेड्डी ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को मृतकों और घायलों के परिजनों को हर संभव मदद करने का निर्देश दिया।


